रक्षा मंत्रालय
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बेंगलुरु में 13 फरवरी को एशिया के सबसे बड़े एयरो शो- एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे
पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 809 कंपनियां देश की एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी; साझा वैश्विक
समृद्धि के लिए 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' परिकल्पना प्राप्त करने के लिए नई साझेदारियां की जाएंगी
32 रक्षा मंत्रियों और वैश्विक और भारतीय ओईएम के 73 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है
रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन; मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोलमेज; एलसीए-तेजस विमान भारत मंडप में पूर्ण परिचालन क्षमता विन्यास और सांस थामने वाले एयर शो इस 14वें संस्करण का हिस्सा होंगे; 75,000 करोड़ रुपये के 251 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की आशा है
एयरो इंडिया 2023 नए भारत के विकास और विनिर्माण कौशल का प्रदर्शन करेगा; इसका उद्देश्य 'आत्मनिर्भरता' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक विश्व स्तरीय घरेलू रक्षा उद्योग का निर्माण करना है: रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह
Posted On:
12 FEB 2023 6:28PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक के बेंगलुरु में 13 फरवरी, 2023 को एशिया के सबसे बड़े एयरो शो- एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। पाँच दिन के इस आयोजन में, एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में भारत की वृद्धि को प्रदर्शित करके एक मजबूत और आत्मनिर्भर 'नए भारत' के उदय को प्रसारित करेगा। इस आयोजन में एक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य के लिए 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' परिकल्पना के अनुरूप स्वदेशी उपकरणों/प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
12 फरवरी, 2023 को बेंगलुरु में पूर्वावलोकन के बारे में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एयरो इंडिया 2023 देश की विनिर्माण क्षमता और प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुसार 'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को साकार करने की दिशा में हुई प्रगति को प्रदर्शित करेगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन एयरोस्पेस और विमानन क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
अब तक का सबसे बड़ा एयरो इंडिया
इस आयोजन के दौरान 13 फरवरी से 15 फरवरी व्यावसायिक दिन होंगे, जबकि 16 और 17 फरवरी को सार्वजनिक दिन के रूप में निर्धारित किया गया है ताकि लोग इस शो का अवलोकन कर सकें। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन; मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का एक गोलमेज सम्मेलन; मंथन स्टार्ट-अप आयोजन; बंधन समारोह; सांस थाम देने वाले एयर शो; एक बड़ी प्रदर्शनी; भारतीय मंडप और एयरोस्पेस कंपनियों का व्यापार मेला शामिल हैं।
ये लहंका के वायु सेना केंद्र में लगभग 35,000 वर्गमीटर के कुल क्षेत्रफल में आयोजित, यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है, जिसमें 98 देशों के भाग लेने की संभावना है। इस कार्यक्रम में 32 देशों के रक्षा मंत्रियों, 29 देशों के वायु सेना प्रमुखों और वैश्विक और भारतीय ओईएम के 73 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के भाग लेने की आशा है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई और स्टार्ट-अप सहित आठ सौ नौ (809) रक्षा कंपनियां विशिष्ट प्रौद्योगिकियों में प्रगति और एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में वृद्धि का प्रदर्शन करेंगी।
रक्षा मंत्री ने रिकॉर्ड अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी को न केवल विभिन्न देशों के साथ भारत के क्रेता-विक्रेता संबंधों का प्रतिबिंब बताया, बल्कि वैश्विक समृद्धि के उनके साझा दृष्टिकोण को भी बताया।
प्रमुख प्रदर्शक और उपकरण
प्रमुख प्रदर्शकों में एयरबस, बोइंग, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स, एसएएबी, सफरान, रोल्स रॉयस, लार्सन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और बीईएमएल लिमिटेड शामिल हैं। इस कार्यक्रम में लगभग पांच लाख दर्शकों के वास्तविक रूप से शामिल होने की आशा है और कई लाखों लोग टेलीविजन और इंटरनेट के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
एयरो इंडिया 2023 डिजाइन नेतृत्व, यूएवी क्षेत्र में विकास, रक्षा अंतरिक्ष और भविष्य की प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए)-तेजस, एचटीटी-40, डोर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) जैसे स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मों के निर्यात को बढ़ावा देना है। यह घरेलू सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई और स्टार्ट-अप को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में एकीकृत करेगा और सह-विकास और सह-उत्पादन के लिए साझेदारी सहित विदेशी निवेश आकर्षित करेगा।
श्री राजनाथ सिंह ने इस बात पर बल दिया कि एयरो इंडिया 2023 देश के समग्र विकास के साथ-साथ रक्षा में 'आत्मनिर्भरता' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक जीवंत और विश्व स्तरीय घरेलू रक्षा उद्योग बनाने के सरकार के प्रयासों को एक नई शक्ति प्रदान करेगा। “एक मजबूत और आत्मनिर्भर रक्षा क्षेत्र आने वाले समय में भारत को शीर्ष तीन विश्व अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। रक्षा क्षेत्र में उपलब्धियां भारतीय अर्थव्यवस्था को व्यापक लाभ प्रदान करती हैं। क्षेत्र में विकसित प्रौद्योगिकियां नागरिक उद्देश्यों के लिए समान रूप से उपयोगी हैं। इसके अलावा, समाज में विज्ञान और प्रौद्योगिकी और नवाचार के प्रति एक स्वभाव पैदा होता है, जो राष्ट्र के समग्र विकास में मदद करता है।
रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन
रक्षा मंत्री 14 फरवरी को रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। 'साझा' थीम पर आयोजित इस बैठक में मित्र देशों के रक्षा मंत्री हिस्सा लेंगे। इसका आयोजन रक्षा में संवर्द्धित संलग्नता (स्पीड) के माध्यम से समृद्धि के विषय पर किया जाएगा। कॉन्क्लेव क्षमता निर्माण (निवेश, अनुसंधान एवं विकास, संयुक्त उद्यम, सह-विकास, सह-उत्पादन और रक्षा उपकरणों के प्रावधान के माध्यम से), प्रशिक्षण, अंतरिक्ष, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और समुद्री सुरक्षा को एक साथ विकसित करने के लिए गहन सहयोग से संबंधित पहलुओं को संबोधित करेगा। यह कॉन्क्लेव रक्षा मंत्रियों के लिए 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' विजन को आगे बढ़ाने के लिए एक दूसरे के साथ जुड़ने का एक अवसर है।
श्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन को एक अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन बताया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह मित्र देशों के साथ बढ़ते रक्षा सहयोग को 'स्पीड' प्रदान करके इसके विषय को सही ठहराएगा।
द्विपक्षीय बैठकें
एयरो इंडिया 2023 के मौके पर, रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख और रक्षा सचिव के स्तर पर कई द्विपक्षीय बैठकें आयोजित की जाएंगी। साझेदारी को अगले स्तर तक ले जाने के लिए नए मार्ग तलाश कर मित्र देशों के साथ रक्षा और एयरोस्पेस संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का गोलमेज सम्मेलन
रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में 'मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का गोल मेज़ सम्मेलन' 13 फरवरी को 'स्काई इज नॉट द लिमिट: अपॉर्चुनिटीज बियॉन्ड बाउंड्री' विषय पर आयोजित होगी। आशा है कि यह 'मेक इन इंडिया' अभियान को बढ़ावा देने के लिए उद्योग भागीदारों और सरकार के बीच अधिक मजबूत बातचीत की नींव रखेगी। इससे भारत में 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' यानी व्यवसाय में सुगमता में और वृद्धि होने और भारत में विनिर्माण के लिए मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को एक अनुकूल मंच प्रदान करने की आशा है।
राउंड टेबल में बोइंग, लॉकहीड, इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज, जनरल एटॉमिक्स, लीभेर ग्रुप, रेथियॉन टेक्नोलॉजीज, सफरान, जनरल अथॉरिटी ऑफ मिलिट्री इंडस्ट्रीज (जीएएमआई) आदि जैसे वैश्विक निवेशकों सहित 26 देशों के अधिकारियों, प्रतिनिधियों और वैश्विक सीईओ की भागीदारी देखी जाएगी। एचएएल, बीईएल, बीडीएल, बीईएमएल लिमिटेड और मिश्रा धातु निगम लिमिटेड जैसे घरेलू पीएसयू भी इसमें भाग लेंगे। भारत की प्रमुख निजी रक्षा और एयरोस्पेस निर्माण कंपनियां जैसे कि लारसन एंड टूब्रो, भारत फ़ोर्ज, डायनमैटिक टेक्नोलोजीस, ब्रह्मोस एयरोस्पेस के भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने की संभावना है।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोलमेज़ सम्मेलन दुनिया के शीर्ष कारोबारी नेतृत्व की उपस्थिति में भारतीय रक्षा उद्योग की ताकत और क्षमताओं का पता लगाने का अवसर प्रदान करेगा।
बंधन समारोह
बंधन समारोह, जो समझौता ज्ञापनों (एमओयू)/समझौतों, प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण, उत्पाद लॉन्च और अन्य प्रमुख घोषणाओं पर हस्ताक्षर करने का गवाह है, 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विभिन्न भारतीय/विदेशी रक्षा कंपनियों और संगठनों के बीच साझेदारी के लिए 75,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ दो सौ इक्यावन (251) समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। रक्षा मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन देश और विदेश के संगठनों के साथ नई साझेदारी बनाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि एक साथ आगे बढ़कर सामूहिक विकास हासिल किया जाएगा ।
मंथन
वार्षिक रक्षा नवाचार कार्यक्रम, मंथन, 15 फरवरी को आयोजित होने वाला प्रमुख प्रौद्योगिकी को प्रदर्शित करने वाला कार्यक्रम होगा। इनोवेशंस फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (आईडीईएक्स) द्वारा आयोजित किया जा रहा मंथन प्लेटफॉर्म प्रमुख इनोवेटर्स, स्टार्ट-अप्स, एमएसएमई, इन्क्यूबेटर्स, शिक्षाविदों और रक्षा और एयरोस्पेस ईकोसिस्टम के निवेशकों को एक मंच पर लेकर आएगा। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
मंथन कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा पर चुनौतियों का शुभारंभ, आईडीईएक्स निवेशक हब की स्थापना, निवेशकों के साथ समझौता ज्ञापन और रक्षा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी विकास आदि सहित कई पहल होंगी। मंथन 2023 रक्षा क्षेत्र में नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र को प्रेरित करने के लिए आईडीईएक्स की भविष्य की दृष्टि/अगली पहल पर एक सिंहावलोकन प्रदान करेगा।
श्री राजनाथ सिंह ने 'मंथन' को भारत के नवोदित उद्यमियों के लिए एक अनूठा मंच बताया। उन्होंने कहा, “भारत में स्टार्ट-अप्स और यूनिकॉर्न्स की लगातार बढ़ती संख्या इस बात का प्रमाण है कि भारत आज स्टार्ट-अप्स के लिए सबसे अनुकूल वातावरण वाले देशों में से एक है। मंथन के माध्यम से हमारे युवा, रक्षा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, ई-प्रबंधन, संवर्धित और आभासी वास्तविकता, स्वायत्त प्रणालियों और भविष्य की ताकतों के लिए अन्य नवाचारों के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने और रक्षा क्षेत्र में खुद को सशक्त बनाने में सक्षम होंगे।''
भारत मंडप
'फिक्स्ड विंग प्लेटफॉर्म' विषय पर आधारित 'इंडिया पवेलियन' भविष्य की संभावनाओं सहित क्षेत्र में भारत के विकास को प्रदर्शित करेगा। 227 उत्पादों को प्रदर्शित करने वाली कुल 115 कंपनियां शामिल होंगी। यह आगे फिक्स्ड विंग प्लेटफॉर्म के लिए एक ईकोसिस्टम विकसित करने में भारत के विकास को प्रदर्शित करेगा जिसमें निजी भागीदारों द्वारा उत्पादित एलसीए-तेजस विमान के विभिन्न संरचनात्मक मॉड्यूल, सिमुलेटर, सिस्टम (एलआरयू) आदि का प्रदर्शन शामिल है। रक्षा क्षेत्र, नई प्रौद्योगिकियों और एक यूएवी खंड के लिए भी एक खंड होगा जो प्रत्येक क्षेत्र में भारत के विकास के बारे में जानकारी देगा।
पूर्ण संचालन क्षमता (एफओसी) विन्यास में पूर्ण पैमाने पर एलसीए-तेजस विमान भारत मंडप के केंद्र चरण में होगा। एलसीए तेजस एक सिंगल इंजन, हल्का वजन, अत्यधिक चुस्त, बहु-भूमिका वाला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है। इसमें संबद्ध उन्नत उड़ान नियंत्रण कानूनों के साथ क्वाड्रुप्लेक्स डिजिटल फ्लाई-बाय-वायर फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम (एफ़सीएस) है। डेल्टा विंग वाले विमान को 'हवा का मुकाबला' और 'आक्रामक हवाई समर्थन' के लिए 'टोही' और 'एंटी-शिप' के रूप में इसकी माध्यमिक भूमिकाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है। एयरफ्रेम में उन्नत कंपोजिट का व्यापक उपयोग वजन अनुपात, लंबी थकान जीवन और कम रडार सिग्नेचर को उच्च शक्ति देता है।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह पवेलियन दुनिया को 'न्यू इंडिया' की संभावनाओं, अवसरों और संभावनाओं से परिचित कराएगा। इसमें स्वदेशी रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी, जिसमें स्थापित व्यापारिक संगठन और स्टार्ट-अप्स अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पवेलियन रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में भारत की उभरती क्षमताओं को दुनिया के सामने लाने में मददगार साबित होगा।
सेमिनार
पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कई सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इन विषयों में 'भारतीय रक्षा उद्योग के लिए पूर्व सैनिकों की क्षमता का अधिकतम उपयोग'; भारत की रक्षा अंतरिक्ष पहल: भारतीय निजी अंतरिक्ष ईकोसिस्टम को आकार देने के अवसर; एयरो इंजन सहित फ्यूचरिस्टिक एयरोस्पेस प्रौद्योगिकियों का स्वदेशी विकास; डेस्टिनेशन कर्नाटक: यूएस-इंडिया डिफेंस कोऑपरेशन इनोवेशन एंड मेक इन इंडिया; समुद्री निगरानी उपकरण और संपत्ति में उन्नति; एमआरओ और अप्रचलन शमन में जीविका और एयरो आर्मामेंट सस्टेनेंस में रक्षा ग्रेड ड्रोन और आत्मानिर्भरता में उत्कृष्टता प्राप्त करना शामिल है।
कर्नाटक मंडप: अवसर और संभावनाएं
एयरो इंडिया 2023 में एक अलग कर्नाटक मंडप होगा जो प्रतिभागियों को राज्य में उपलब्ध अवसरों को प्रदर्शित करेगा। रक्षा मंत्री ने कर्नाटक को अग्रणी राज्य बताया जो देश के आर्थिक विकास में योगदान दे रहा है। “यह राज्य अपने कुशल मानव-संसाधन और एक मजबूत रक्षा निर्माण ईकोसिस्टम के लिए जाना जाता है। यह घरेलू और बहुराष्ट्रीय रक्षा और विमानन कंपनियों के लिए विनिर्माण और अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों के लिए एक पसंदीदा केंद्र है। कई रक्षा-संबंधित सार्वजनिक और निजी कंपनियों और बीईएमएल, डीआरडीओ, इसरो, आईआईएससी, महिंद्रा एयरोस्पेस, एयरबस, बोइंग आदि जैसे अनुसंधान एवं विकास संस्थानों की उपस्थिति कर्नाटक को भारत में एयरोस्पेस उद्योग का एक अग्रणी राज्य बनाती है। राज्य आने वाले समय में पूरी दुनिया के लिए रक्षा और एयरोस्पेस निर्माण का केंद्र बनेगा।
रक्षा मंत्री ने कर्नाटक के युवाओं के लिए एयरो इंडिया के लाभों पर भी प्रकाश डाला और कहा कि उनका मंडप राज्य के अवसरों और संभावनाओं को प्रदर्शित करेगा और संभावित निवेश से नए रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने दोहराया कि सरकार का मुख्य ध्यान युवाओं के भविष्य पर केन्द्रित है।
भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के एक उद्धरण का हवाला देते हुए, 'एक राष्ट्र बनाने का तरीका एक अच्छे नागरिक का निर्माण करना है। अधिकांश नागरिकों को कुशल, अच्छे चरित्र और कर्तव्य की उच्च भावना होनी चाहिए।' और युवाओं के बीच चरित्र और साथ ही एक मजबूत औद्योगिक वातावरण बनाया है। रक्षा मंत्री ने कहा, ऐसे दूरदर्शी लोगों से प्रेरणा लेते हुए, सरकार युवाओं में ज्ञान, कौशल और चरित्र का समन्वय स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लेकर आई और साथ ही एक मजबूत औद्योगिक वातावरण तैयार किया। उन्होंने कहा कि एयरो-इंडिया भी मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जैसे दूरदर्शी लोगों के लिए एक विनम्र श्रद्धांजलि है।
श्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से इस कार्यक्रम को व्यापक प्रचार प्रदान करने और दुनिया के सामने एक 'नए भारत' के उदय को प्रस्तुत करने का आग्रह करते हुए अपने संबोधन का समापन किया। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति के साथ लोगों को जोड़ने में मीडिया माध्यम की भूमिका निभा सकता है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई, रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, कर्नाटक के भारी और मध्यम उद्योग मंत्री श्री मुरुगेश रुद्रप्पा निरानी, रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरमाने, कर्नाटक सरकार की मुख्य सचिव श्रीमती वंदिता शर्मा और राज्य सरकार और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
****
एमजी/एएम/एमकेएस/डीके-
(Release ID: 1898610)