रेल मंत्रालय
आरपीएफ/आरपीएसएफ के कार्मिकों को विशिष्ट और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया
दक्षिण मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) के लिए चुना गया
Posted On:
25 JAN 2023 12:47PM by PIB Delhi
गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर, राष्ट्रपति ने आरपीएफ/आरपीएसएफ के निम्नलिखित कार्मिकों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक (पीएम) से सम्मानित किया है:
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम):
1. श्री राजा राम, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण मध्य रेलवे।
उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम):
1. श्री पंकज गंगवार, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, ईस्ट कोस्ट रेलवे।
2. श्री देवराय श्रीनिवास राव, सहायक कमांडेंट, 7बीएन आरपीएसएफ।
3. श्री जमजेर कुमार, सहायक कमांडेंट, 15बीएन आरपीएसएफ।
4. श्री प्रवीण सिंह, इंस्पेक्टर/6बीएन आरपीएसएफ।
5. श्री विजय कुमार, इंस्पेक्टर/6बीएन आरपीएसएफ।
6. श्री एन श्रीनिवास राव, सब-इंस्पेक्टर/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे।
7. श्री विवेक मोहन, सब-इंस्पेक्टर/उत्तर रेलवे।
8. श्री जे. राजेंद्रन, सब-इंस्पेक्टर/दक्षिणी रेलवे।
9. श्री यावर हुसैन, सब-इंस्पेक्टर/15बीएन आरपीएसएफ।
10. श्री दिवाकर शुक्ला, सहायक उप-निरीक्षक/उत्तर पूर्व रेलवे।
11. श्री नीलेश कुमार, सहायक उप-निरीक्षक/पूर्व मध्य रेलवे।
12. श्री साजी ऑगस्टाइन, सहायक उप-निरीक्षक/दक्षिणी रेलवे।
13. श्री प्रफुल्ल भालेराव, हेड कांस्टेबल, पश्चिम रेलवे।
14. श्री श्री राम साहू, रसोइया/2बीएन आरपीएसएफ।
15. श्री छबुराव सखरजी धावले, चालक/मध्य रेलवे।
***
एमजी/एएम/एसके
(Release ID: 1893522)
Visitor Counter : 394