वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल-नवंबर की अवधि के दौरान पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत बढ़कर 17.43 बिलियन डॉलर तक पहुंचा

Posted On: 30 DEC 2022 4:08PM by PIB Delhi

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 के चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों (अप्रैल-नवंबर) की अवधि के दौरान पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत बढ़ गया है।

वाणिज्यिक आसूचना एवं सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआईएंडएस) के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, कृषि एवं प्रसंस्कृति खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के उत्पादों का समग्र निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल-नवंबर की अवधि के दौरान पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 15.07 बिलियन डॉलर की तुलना में 16 प्रतिशत बढ़कर 17.43 बिलियन डॉलर तक पहुंचा।

एपीडा (कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) जो वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत काम करता है, द्वारा की गई पहलों ने देश को वित्त वर्ष 2022-23 के आठ महीनों के दौरान वित्त वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित निर्यात का 74 प्रतिशत अर्जित करने में सहायता की है।

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद बास्केट के लिए 23.56 बिलियन डॉलर एक निर्यात लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों के दौरान 17.435 बिलियन डॉलर का निर्यात पहले ही अर्जित कर लिया गया है।

वाणिज्यिक आसूचना एवं सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआईएंडएस) के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में प्रसंस्कृत फलों तथा सब्जियों के निर्यात में 32.60 प्रतिशत (अप्रैल-नवंबर 2022) की वृद्धि दर्ज की गई जबकि ताजे फलों के निर्यात में 4 प्रतिशत की बढोतरी रिकॉर्ड की गई।

इसके अतिरिक्त, अनाज तथा विविध प्रसंस्कृत मदों के निर्यात में पिछले वर्ष के पहले आठ महीनों की तुलना में 28.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

अप्रैल-नवंबर 2021 के दौरान, 954 मिलियन डॉलर के बराबर के ताजे फलों का निर्यात किया गया था जो चालू वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 991 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया। प्रसंस्कृत फलों तथा सब्जियों का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों के दौरान उछलकर 1310 मिलियन डॉलर तक जा पहुंचा जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 988 मिलियन डॉलर रहा था।

दलहन के निर्यात में चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों के दौरान पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 90.49 प्रतिशत की बढोतरी देखी गई है जबकि इसी अवधि के दौरान मसूर का निर्यात 206 मिलियन डॉलर (अप्रैल-नवंबर 2021-22) से बढ़कर 392 मिलियन डॉलर (अप्रैल-नवंबर 2022-23) तक पहुंच गया।

वित्त वर्ष 2022-23 के आठ महीनों में बासमती चावल के निर्यात में 39.26 प्रतिशत की बढोतरी देखी गई जब इसका निर्यात 2063 मिलियन डॉलर (अप्रैल-नवंबर 2021-22) से बढ़कर 2873 मिलियन डॉलर (अप्रैल-नवंबर 2022) तक चला गया। वित्त वर्ष 2022-23 के आठ महीनों में गैर-बासमती चावल के निर्यात में 5 प्रतिशत की बढोतरी देखी गई जब इसका निर्यात पिछले वित्त वर्ष के 3930 मिलियन डॉलर से बढ़कर चालू वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 4109 मिलियन डॉलर हो गया।

चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों में पोल्ट्री उत्पादों के निर्यात में 88.45 प्रतिशत की बढोतरी देखी गई जबकि अन्य अनाजों के निर्यात ने 12.90 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराई। पोल्ट्री उत्पादों का निर्यात चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों के दौरान 82 मिलियन डॉलर था जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान यह निर्यात 43 मिलियन डॉलर रहा था।

इसी प्रकार, डेयरी उत्पादों के निर्यात ने 33.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कराई जिसका निर्यात अप्रैल-नवंबर 2022 के दौरान बढ़कर 421 मिलियन डॉलर हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान इसका निर्यात 315 मिलियन डॉलर का रहा था।

चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों में गेहूं निर्यात में 29.29 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई जब इसका निर्यात अप्रैल-नवंबर 2021 के 1166 मिलियन डॉलर की तुलना में बढ़ कर अप्रैल-नवंबर 2022 के दौरान 1508 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

अन्य अनाजों का निर्यात अप्रैल-नवंबर 2021 के 619 मिलियन डॉलर की तुलना में बढ़ कर अप्रैल-नवंबर 2022 के 699 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया और पशुधन उत्पादों का निर्यात अप्रैल-नवंबर 2021 के 2665 मिलियन डॉलर की तुलना में बढ़ कर अप्रैल-नवंबर 2022 के दौरान 2709 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए एपीडा के अध्यक्ष श्री एम अंगमुथु ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए कि देश से गुणवत्तापूर्ण कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात हो, किसानों, निर्यातकों, प्रोसेसरों जैसे सभी हितधारकों के साथ काम करते रहे हैं।''

कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में वृद्धि विभिन्न देशों में बी2बी प्रदर्शनियों के आयोजन, भारतीय दूतावासों की सक्रिय भागीदारी के द्वारा उत्पाद-विशिष्ट तथा सामान्य विपणन अभियानों के माध्यम से नए संभावित बाजारों की खोज जैसे कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात संवर्धन के लिए की गई विभिन्न पहलों का परिणाम है।

संयुक्त अरब अमीरात के साथ कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों पर वर्चुअल क्रेता विक्रेता बैठकों के आयोजन के द्वारा भारत में पंजीकृत भौगोलिक संकेतकों ( जीआई ) वाले उत्पादों एवं अमेरिका के साथ हस्तशिल्प सहित जीआई उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भी कई अभिनव कदम उठाये गए।

भारत के निर्यात का तुलनात्मक विवरण : एपीडा उत्पाद

 

उत्पाद शीर्ष

अप्रैल-नवंबर 2021

अप्रैल-नवंबर 2022

प्रतिशत बदलाव

(अप्रैल-नवंबर 2022 )

 

मिलियन डॉलर में 

फलों एवं सब्जियां

 

954

991

 

3.90

 

अनाज तैयारियां एवं विविध प्रसंस्कृत मदें 

2232

2863

28.29

मांस, डेयरी एवं पोल्ट्री उत्पाद

2665

2709

1.65

बासमती चावल

 

2063

2873

39.26

गैर बासमती चावल 

 

3930

4109

4.57

 

अन्य उत्पाद

3228

3890

17

कुल

 

15072

17435

15.68

 

स्रोत: डीजीसीआईएंडएस पिंरसीपल कमोडिटीज डाटा अप्रैल-नवंबर 2022 (अनंतिम डाटा)

 

एमजी/एएम/एसकेजे/वाईबी  



(Release ID: 1887632) Visitor Counter : 437