पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पारादीप पोर्ट ने एक दिन में 6,49,730 मीट्रिक टन के अब तक के सबसे अधिक कार्गो ट्रैफिक का प्रबंधन कर एक और उपलब्धि हासिल की

प्रविष्टि तिथि: 16 DEC 2022 3:45PM by PIB Delhi

पारादीप पोर्ट ने 14 दिसंबर 2022 को एक ही दिन में 6,49,730 मीट्रिक टन के सर्वाधिक कार्गो ट्रैफिक का प्रबंधन कर एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया है। पीपीए के अध्यक्ष श्री पी.एल.हरनाध ने इस शानदार उपलब्धि पर टीम पीपीए को बधाई दी है। उन्होंने अन्य सभी हितधारकों को उनके निरंतर सहयोग और अपार योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

यह ध्यान योग्य बात है कि पारादीप पोर्ट ने हाल ही में उत्तरी गोदी की ड्रेजिंग की थी, जिसके बाद केआईसीटी बर्थ पर 1,46,554 टन कोकिंग कोयला ले जाने वाले 16.20 मीटर ड्राफ्ट के केप पोत एमवी गोल्डन बार्नेट को सफलतापूर्वक बर्थ किया था।

जैसा विदित है कि यह पोर्ट चालू वित्त वर्ष में प्रतिष्ठित 125 एमएमटी कार्गो प्रबंधन स्तर के लिए होड़ कर रहा है। ऐसे में पारादीप पोर्ट बेहतर गुणवत्ता, दक्षता और स्तरीय अर्थव्यवस्थाओं को प्राप्त करने के लिए यहां पर केप हैंडलिंग सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए हितधारकों को आमंत्रित करता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001CAML.jpg

******

एमजी/एएम/एनके/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1884244) आगंतुक पटल : 319
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Odia , Telugu