प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री 13 दिसंबर को श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे


प्रधानमंत्री इस अवसर पर श्री अरबिंदो के सम्मान में स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे

Posted On: 12 DEC 2022 5:59PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर, 2022 को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में कंबन कलई संगम, पुडुचेरी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में श्री अरबिंदो के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर सभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें देश भर से श्री अरबिंदो के अनुयायी शामिल होंगे।

श्री अरबिंदो का जन्म 15 अगस्त, 1872 को हुआ था। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान दिया। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के दौरान भारत के लोगों, इसकी संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने का एक प्रयास है। इस अवसर पर देश भर में साल भर की गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती भी मनाई जा रही है।

***

एमजी/ एएम/ एसकेएस/ वाईबी


(Release ID: 1882921) Visitor Counter : 627