शिक्षा मंत्रालय

‘काशी तमिल संगमम्’ में आयोजित 8 दिवसीय खेल शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे खिलाड़ी

Posted On: 05 DEC 2022 4:18PM by PIB Delhi

परंपरा, संस्कृति, सभ्यता और धार्मिक तीर्थयात्रा के साथ-साथ खेल एक ऐसा अन्य क्षेत्र है जिसे 'काशी तमिल संगमम्' में प्रतिभागियों की समग्र जुड़ाव योजना में शामिल किया गया है।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 8 से 15 दिसंबर 2022 तक 8 दिवसीय 'स्पोर्ट्स समिट' का आयोजन किया गया है।

खिलाड़ियों को 'महामना की बगिया', बीएचयू में आयोजित खेल शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान भव्य 'काशी तमिल संगमम्' देखने का अवसर भी मिलेगा। इसमें आयोजन नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार खेल की आठ श्रेणियों का किया जाएगा।

पुरुषों और महिलाओं दोनों की टीम, उत्तर और दक्षिण भारत से बनाई गई है जो 'काशी तमिल संगमम्- खेल शिखर सम्मेलन' में हिस्सा लेंगी।

'काशी तमिल संगमम्' - खेल शिखर सम्मेलन का कार्यक्रम: 8-15 दिसंबर 2022

क्र.सं.

दिनांक

दिन

खेल गतिविधि

स्थल

1.

8 दिसंबर 2022

गुरुवार

हॉकी मैच

हॉकी स्टेडियम, बीएचयू

2.

9 दिसंबर 2022

शुक्रवार

फुटबॉल मैच

फुटबॉल स्टेडियम, बीएचयू

3.

10 दिसंबर 2022

शनिवार

क्रिकेट मैच

आईआईटी क्रिकेट स्टेडियम, बीएचयू

4.

11 दिसंबर 2022

रविवार

टेबल टेनिस व बैडमिंटन मैच

एमपी हॉल, बीएचयू

5.

12 दिसंबर 2022

सोमवार

वॉलीबॉल मैच

बीएचयू स्पोर्ट्स ग्राउंड, बीएचयू

6.

13 दिसंबर 2022

मंगलवार

खो-खो मैच

बीएचयू स्पोर्ट्स ग्राउंड, बीएचयू

7.

14 दिसंबर 2022

बुधवार

कबड्डी मैच

बीएचयू स्पोर्ट्स ग्राउंड, बीएचयू

 

****

एमजी/एएम/जीबी/डीवी



(Release ID: 1880968) Visitor Counter : 260