सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री अनुराग सिंह ठाकुर कल हिसार आएंगे


केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर हिसार में दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे  

Posted On: 03 DEC 2022 7:14PM by PIB Delhi

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी, हिसार द्वारा 4 दिसंबर 2022 को पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। हिसार से लोकसभा सांसद श्री बृजेंद्र सिंह और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता सहित अन्य गणमान्यजन भी इस दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इन वर्षों में इस विश्वविद्यालय ने हजारों युवाओं को शिक्षित कर उन्हें रोजगार के योग्य बनाकर देश को एक नई दिशा दी है।

दीक्षांत समारोह के दौरान 815 विद्यार्थियों को डिग्री,  डिप्लोमा; 15 स्नातक-पूर्व पाठ्यक्रमों के 184 विद्यार्थियों और 59 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के 426 विद्यार्थियों को क्रमश: डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा 14 डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के 178 विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा। विभिन्न विभागों के 3 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे और 8 विद्यार्थियों को पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेरिट सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

श्री अनुराग सिंह ठाकुर इस अवसर पर शिक्षा, करियर, खेल, इत्‍यादि से जुड़े कई मुद्दों पर युवाओं से विशेष संवाद करेंगे। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के अलावा श्री अनुराग सिंह ठाकुर ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में स्थापित सामुदायिक रेडियो स्टेशन 90.0 भव्यवाणी’  का उद्घाटन भी करेंगे। यह सामुदायिक रेडियो स्टेशन इस समारोह में माननीय केंद्रीय मंत्री के संबोधन का प्रसारण भी करेगा।  

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस –  


(Release ID: 1880730) Visitor Counter : 292


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Kannada