सूचना और प्रसारण मंत्रालय
iffi banner

विख्‍यात एनिमेटर डॉ. क्रिश्चियन जेज्डिक की एनिमेशन आईपी पर काम करने की सलाह


"एनिमेशन टीवी श्रृंखला बनाने के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण मौलिक विचार का होना है"

एनिमेशन श्रृंखला के लिए पटकथा लेखन बहुत महत्वपूर्ण है। पुस्तकों में प्रयुक्त भाषा पटकथा की भाषा से बहुत अलग होती है, उन्हें कॉमिक बुक या किसी अन्य कहानी को अपनाने की स्थिति में ट्रांसलेशन के लिए विशिष्ट क्रू की जरूरत होती है।" यह बात बीईक्यू एंटरटेनमेंट के सीईओ डॉ. क्रिश्चियन जेज्डिक ने आज 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के अवसर पर 'हाउ टू पिच योर एनिमेशन आईपी' पर मास्टरक्लास को संबोधित करते हुए कही।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2022-11-25at7.15.04PM6PH1.jpeg

डॉ. जेज्डिक ने बताया कि एनिमेशन शो बनाने की लागत बहुत अधिक आती है। 26 मिनट के एनिमेशन शो पर 7-10 मिलियन डॉलर खर्च हो सकते हैं। निर्माता, निर्देशक, कलरिस्‍ट, स्क्रीन-प्लेयर की तलाश महत्वपूर्ण है। लेकिन मौलिक विचार का होना सबसे ज्‍यादा महत्वपूर्ण है।

90 के दशक से वीडियो गेम, वीएफएक्स, एनिमेशन उद्योग की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए डॉ. जेज्डिक ने कहा, यह प्रगति उल्लेखनीय है और यह केवल यूरोप और अमेरिका में नहीं, बल्कि भारत में भी पारंपरिक उद्योग की जगह ले रहा है। उन्होंने कहा, “मैं 90 के दशक में अलग-अलग कंपनियों के साथ भारत आया करता था। अब हम भारत में पुणे, बैंगलोर, कोलकाता, दिल्ली आदि की कई कंपनियों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2022-11-25at7.15.04PM(1)0XIA.jpeg

संभावित वित्तपोषकों, निर्माताओं, प्रसारकों और अन्य हितधारकों के लिए एनीमेशन श्रृंखला के विचारों को पिच करने पर नवागंतुकों के लिए डॉ. क्रिश्चियन जेज्डिक के कुछ सुझाव यहां दिए गए हैं।

  • एनिमेशन टीवी श्रृंखला बनाने का सबसे अच्छा तरीका एक मूल विचार होना है

 

  • अपने ऐनिमेशन आईपी को किसे पिच करना है? - त्योहार या विशिष्ट बाजार। यूरोप में, कार्टून फोरम में जहां एक हजार से अधिक निर्माता और प्रसारक अपनी परियोजनाओं को पेश करने के लिए जाते हैं। तो, पहले किसी प्रसारक से मिलें या यूट्यूब के लिए अपना सेटअप चुनें
  • यदि आप कर सकते हैं तो लिखित सामग्री से संभावित फाइनेंसर को देखने से बचें विषयों को याद करने का तरीका खोजें
  • एक पिच के लिए आवश्यक तत्व
  • अपनी अवधारणा को तीन पंक्तियों में संक्षेपन करें: अवधारणा, पात्र, परिदृश्य एक ट्रेलर दिखाएं जो छोटा और अच्छी तरह से बनाया गया हो
  • ट्रेलर में अपने पात्रों का परिचय दें
  • यह साबित करें कि आप कहानी जानते हैं
  • पिच करते समय अपनी कहानी पढ़ें - जो आपके मन में है उसे दिखाएं
  • एक डिजाइन/शैली के बारे में सोचें क्योंकि एक विचार अनंत तरीकों से बनाया जा सकता है
  • कार्य को क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक बजट को जानें
  • अपनी टीम और भागीदारों के बारे में पहले से सोचें

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2022-11-25at7.15.05PMWVH8.jpeg

*******

एमजी/एएम/आरके/केसीवी/डीवी

iffi reel

(Release ID: 1878972) Visitor Counter : 288