सूचना और प्रसारण मंत्रालय
ऑस्ट्रेलिया के सहायक विदेश मंत्री ने श्री अनुराग सिंह ठाकुर से मुलाकात की
Posted On:
19 NOV 2022 3:04PM by PIB Delhi
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों के सहायक मंत्री माननीय श्री टिम वाट्स ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय युवा कार्यक्रम, खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर से मुलाकात की।
अतिथि श्री टिम वाट्स के साथ उच्चायुक्त, श्री बैरी ओ'फारेल एओ तथा सहायक मंत्री श्री जैक टेलर की सलाहकार, द्वितीय सचिव (राजनीतिक) ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग; सुश्री लुइसा बोचनर भी मौजूद थीं।


1ZKP.jpeg)
5YLK.jpeg)


******
एमजी/एएम/जेके/डीवी
(Release ID: 1877275)