नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

एमएनआरई और एमओपी ने इजिप्ट में “नागरिक केंद्रित ऊर्जा संक्रमण: मिशन लाइफ के साथ नागरिकों का सशक्तिकरण” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की


● सीओपी 27 के दौरान इंडिया पैविलियन में कुछ नागरिक केंद्रित दूरदर्शी पहुंच, संक्रमण, सुरक्षा और न्याय संबंधी पहलों का प्रदर्शन किया गया

● सम्मेलन में ऊर्जा कुशल और कम कार्बन वाली प्रौद्योगिकियों को लागू करने में बढ़ोतरी के साथ-साथ वैश्विक ऊर्जा संक्रमण को सुविधाजनक और मजबूत बनाने के लिए बाजार निवेश बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई

Posted On: 08 NOV 2022 4:58PM by PIB Delhi

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय एवं विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा), सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) और काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) के साथ भागीदारी में आज इजिप्ट के शर्म अल शेख में हो रहे सीओपी-27 के दौरान इंडिया पैविलियन में नागरिक केंद्रित ऊर्जा संक्रमण: मिशन लाइफ के साथ नागरिकों का सशक्तिकरण (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं।

एमएनआरई सचिव श्री भूपेंद्र सिंह भल्ला की अध्यक्षता में हुए इस विशेष कार्यक्रम में कुछ नागरिक केंद्रित दूरदर्शी पहुंच, संक्रमण, सुरक्षा और न्याय संबंधी पहलों का प्रदर्शन किया गया। इन पहलों में, मिशन लाइफ के सिद्धांतों को शामिल करके व्यवहार में बदलाव, बाजारों को मजबूत बनाने और नीतियों को प्रभावित करके लाखों लोगों के जीवन को बेहतर बनाया गया है।

सम्मेलन में ऊर्जा कुशल और कम कार्बन वाली प्रौद्योगिकियों को लागू करने में तेजी के साथ-साथ वैश्विक ऊर्जा संक्रमण को सुविधाजनक और मजबूत बनाने के लिए बाजार निवेश बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई।

सत्र के दौरान इरेना की उप महानिदेशक डॉ. गौरी सिंह और इंटरनेशनल सोलर अलायंस के महानिदेशक डॉ. अजय माथुर एवं भारतीय उद्योग के कई मुख्य कार्यकारी उपस्थित रहे।

***

एमजी/एएम/एमपी/एसएस
 



(Release ID: 1874513) Visitor Counter : 304