कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला कल नई दिल्ली के विज्ञान भवन मंग “आजादी का अमृत महोत्सव: सिटीजन-सेंट्रिक गवर्नेंस थ्रू आरटीआई” विषयक केंद्रीय सूचना आयोग के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
सम्मेलन में पारदर्शिता, शासन, सूचना के अधिकार और अन्य सम्बंधित विषयों से जुड़े महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी तथा आरटीआई कानूनों के विस्तार और गहनता के लिये अहम योगदान होगा
Posted On:
08 NOV 2022 2:48PM by PIB Delhi
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला कल नई दिल्ली के विज्ञान भवन में “आजादी का अमृत महोत्सवः सिटीजन-सेंट्रिक गवर्नेंस थ्रू आरटीआई” (आजादी का अमृत महोत्सवः सूचना के अधिकार के जरिये नागरिक-केंद्रित शासन) विषयक केंद्रीय सूचना आयोग के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
सभी वर्तमान और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त और केंद्रीय सूचना आयोग के सूचना आयुक्तों, राज्य सूचना आयोगों के सीआईसी और आईसी सहित प्रथम अपीलीय प्राधिकारों तथा केंद्रीय जन सूचना अधिकारियों को वार्षिक सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है।
केंद्रीय सूचना आयोग अक्टूबर-नवंबर में हर वर्ष वार्षिक सम्मेलन का आयोजन करता है। सम्मेलनों में न केवल पारदर्शिता, शासन, सूचना के अधिकार तथा अन्य सम्बंधी मुद्दों पर हितधारकों के साथ बातचीत करने, उनसे मुलाकात करने का अवसर मिलता है, बल्कि ये सम्मेलन आरटीआई कानूनों को विस्तार देने और उसकी गहनता के लिये अहम योगदान भी करते हैं। सम्मेलन में मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयोगों के सूचना आयुक्तों सहित अन्य गणमान्य, सिविल सोसयटी के सदस्यों के अलावा केंद्रीय जन सूचना अधिकारी और प्रथम अपीलीय प्राधिकार सम्मिलित होते हैं।
<><><><>
एमजी/एएम/एकेपी/डीवी
(Release ID: 1874480)
Visitor Counter : 331