उप राष्ट्रपति सचिवालय

उपराष्ट्रपति ने गुरु नानक देव जयंती की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी

Posted On: 07 NOV 2022 4:01PM by PIB Delhi

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने गुरु नानक देव जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। उनके संदेश का पूरा पाठ इस प्रकार है -

"गुरु नानक देव जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर देशवासियों तथा विदेशों में रह रहे प्रवासी भारतीय समुदाय को मेरी हार्दिक बधाई तथा शुभ कामनाएं!

हमारे देश का यह सौभाग्य रहा कि उसे गुरु नानक देव जी जैसी विभूतियों से आध्यामिक और नैतिक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिन्होंने अखिल मानवता की उस अंतर्निहित एकता को उजागर किया जो सत्य, करुणा और सदाचरण जैसे सार्वभौमिक गुणों से एकसूत्र में बंधी रही है।

गुरु नानक जी जैसे आचार्यों और गुरुजनों के सात्विक ज्ञान के कारण ही भारत को विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठा मिली। उन्होंने हमें एक पवित्र संवेदनशील जीवन तथा एक समावेशी समाज की राह दिखायी। उन्होंने अपने नैतिक और आध्यात्मिक उपदेशों से समाज में समानता के संस्कार डाले। उनके शबद -साखी, उनका सम्पूर्ण वांग्मय, सारी मानवता की शाश्वत आध्यात्मिक धरोहर हैं।

उनका कालजयी संदेश, एक करुणामय, संवेदनशील और शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण हेतु हमारा मार्गदर्शन करे।"

*********

एमजी/एएम/आईपीएस/एसएस



(Release ID: 1874273) Visitor Counter : 282