वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

वाणिज्य मंत्री ने गुजरात के मोरबी में हुई दुर्घटना में हुए जानमाल के नुकसान पर हार्दिक संवेदना प्रकट की


सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर एकता की शपथ ली

Posted On: 31 OCT 2022 3:57PM by PIB Delhi

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कल गुजरात के मोरबी में पुल के टूटने से हुई दुर्घटना में हुए जानमाल के दुखद नुकसान पर आज हार्दिक संवेदना प्रकट की। वह आज नई दिल्ली में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटीको झंडी दिखाने से पूर्व उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

श्री गोयल ने इससे पूर्व ट्वीट कर कहा था कि उनकी संवेदनाएं इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो देने वालों के साथ है।

श्री गोयल ने वाणिज्य भवन के परिसर से एकता दौड रन फॉर यूनिटीको झंडी दिखाने से पूर्व सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

 

 

श्री गोयल ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथभी दिलाई।

 

 

इसके बाद उन्होंने वाणिज्य भवन के परिसर से एकता के लिए दौड़को झंडी दिखाई।

 

 

श्री गोयल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल, जिन्होंने 550 से अधिक रियासतों को एकीकृत करने के के साथ ही एक आधुनिक भारत का निर्माण किया, उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने एकता के लिए दौड कार्यक्रम में सहभागिता की तथा एक भारत-श्रेष्ठ भारतके उनके विजन को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्प लिया।

 

*******

एमजी/एएम/एसकेजे/डीवी



(Release ID: 1872366) Visitor Counter : 243