रक्षा मंत्रालय
डेफएक्सपो 2022 के साथ आयोजित भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता के दौरान एमपी-आईडीएसए में 'भारत-अफ्रीका सुरक्षा फैलोशिप कार्यक्रम' शुरू किया गया
Posted On:
19 OCT 2022 9:20AM by PIB Delhi
डेफएक्सपो 2022 के मौके पर भारत-अफ्रीका रक्षा संवाद (आईएडीडी) दिनांक 18 अक्टूबर, 2022 को गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया गया। आईएडीडी के दूसरे संस्करण के परिणामी दस्तावेज़ के रूप में पारित गांधीनगर घोषणा ने भारत-अफ्रीका रक्षा एवं सुरक्षा साझेदारी के नए क्षेत्रों की रूपरेखा तय की ।
आईएडीडी के दौरान गांधीनगर घोषणा के नए प्रस्तावों को ध्यान में रखते हुए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 'भारत-अफ्रीका सुरक्षा फैलोशिप कार्यक्रम' का शुभारंभ किया और इसे मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (एमपी-आईडीएसए) के महानिदेशक को सौंपकर इसका ब्रोशर जारी किया ।
आईएडीडी का ज्ञान भागीदार मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (एमपी-आईडीएसए) फेलोशिप कार्यक्रम की मेजबानी करेगा । फेलोशिप अफ्रीकी विद्वानों को भारत में रक्षा व सुरक्षा के मुद्दों पर शोध करने का अवसर प्रदान करेगी। फेलो को 1-3 महीने की अवधि के लिए एमपी-आईडीएसए से जोड़ा जाएगा । इन विद्वानों को वजीफा भी प्रदान किया जाएगा । आवेदन प्रक्रिया का अधिक विवरण एमपी-आईडीएसए वेबसाइट (https://www.idsa.in/) से प्राप्त किया जा सकता है ।
आईएडीडी-फैलोशिप ब्रोशर देखने के लिए यहां क्लिक करें
****
एमजी/एएम/एबी/डीके-
(Release ID: 1869345)
Visitor Counter : 280