सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

श्री नितिन गडकरी ने कहा- मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग 75ई के रीवा-सीधी खंड पर दोहरी सुरंग सहित चुरहट बाईपास पर काम लगभग पूरा हो चुका है


दोहरी सुरंग से जंगल में वन्यजीवों की आवाजाही में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा: श्री गडकरी

Posted On: 18 OCT 2022 1:15PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने अपने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश में एनएच 75ई के रीवा-सीधी खंड पर दोहरी सुरंग सहित चुरहट बाईपास पर काम लगभग पूरा हो गया है।

श्री गडकरी ने कहा कि सतत विकास के दृष्टिकोण से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हुए और मनुष्य, प्रकृति और वन्यजीवों के सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को सुनिश्चित करते हुए, इस बाईपास में दोरही सुरंग है जिसके परिणामस्वरूप जंगल में वन्यजीवों की आवाजाही में बिना किसी हस्तक्षेप के होगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001AQZU.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002U0ID.jpg

श्री गडकरी ने कहा कि ट्रैफिक डायवर्जन के परिणामस्वरूप 'व्हाइट टाइगर मोहन' के प्राकृतिक आवास को बहाल किया गया है। उन्होंने कहा कि उचित संख्या में अंडरपास सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करेंगे और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सुरंग के निर्माण से मोहनिया घाट पर यातायात की बाधा कम होगी और आवागमन सुगम होगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003FUDZ.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004A87M.jpg

मंत्री महोदय ने कहा कि ट्विन ट्यूब टनल के निर्माण से रीवा से सीधी के बीच की दूरी में सुधार के साथ लगभग 7 किमी की दूरी कम हो गई है, जिससे यात्रा के समय में भी 45 मिनट की कमी आएगी।

श्री गडकरी ने कहा कि नए भारत को स्थिरता के साथ बदलना प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारे सुशासन की पहचान है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00539GC.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006XV4G.jpg

 

*****

एमजी/एएम/एसएस/एसएस



(Release ID: 1868909) Visitor Counter : 209