रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सरकार ने भारतीय वायु सेना में हथियार प्रणाली शाखा के निर्माण को मंजूरी दी


जमीन-आधारित और विशेष एयरबोर्न हथियार प्रणालियों के ऑपरेटरों को एक निकाय के अंतर्गत एकीकृत किया जाएगा

प्रविष्टि तिथि: 08 OCT 2022 10:39AM by PIB Delhi

भारतीय वायु सेना के लिए एक ऐतिहासिक कदम में सरकार ने एक नई शाखा के निर्माण को मंजूरी दी है, जिसका नाम हथियार प्रणाली (डब्ल्यूएस) शाखा रखा गया है। डब्ल्यूएस शाखा का निर्माण सभी हथियार प्रणाली ऑपरेटर एकीकृत होकर एक सत्ता के अंतर्गत आ जाएंगे जो सभी ज़मीन-आधारित एवं विशेष एयरबोर्न हथियार प्रणालियों के सैन्य अभियान संबंधी नियंत्रण के लिए समर्पित होगी।

यह शाखा सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, दूर से संचालित विमान और ट्विन/एक से अधिक चालक दल वाले विमानों में हथियार प्रणाली ऑपरेटरों की चार विशेष धाराओं में ऑपरेटरों को शामिल करेगी। यह शाखा भारतीय वायु सेना की युद्ध लड़ने की क्षमता को बढ़ाने में अत्यधिक योगदान देगी।

**********

एमजी/एएम/एबी/डीवी

 


(रिलीज़ आईडी: 1866104) आगंतुक पटल : 670
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Telugu , English , Urdu , Marathi , Bengali , Odia , Tamil