रक्षा मंत्रालय
सैन्य नर्सिंग सेवा सैनिकों और उनके परिवारों को अनुकरणीय सेवा प्रदान करती है
प्रविष्टि तिथि:
22 SEP 2022 3:21PM by PIB Delhi
सैन्य अस्पताल (आरआर) के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने आज नई दिल्ली में आयोजित कमीशनिंग समारोह में सैन्य अस्पताल (आरएंडआर) के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के पांचवें बैच के नर्सिंग स्नातकों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सैन्य नर्सिंग सेवा भारत में शांति व फील्ड स्टेशनों के साथ-साथ विदेशों में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत आने वाले अस्पतालों में सैनिकों और उनके परिवारों को अनुकरणीय सेवा प्रदान कर रही है। वे इस समारोह के मुख्य अतिथि थे।
लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने युवा लेफ्टिनेंटों को नर्सिंग की गरिमा व नैतिकता को बनाए रखने और चिकित्सा तकनीकों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, सैन्य नर्सिंग सेवा की अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल स्मिता देवरानी ने नए कमीशन प्राप्त नर्सिंग अधिकारियों को शपथ दिलाईं। मुख्य अतिथि ने मेधावी नर्सिंग स्नातकों को सम्मानित किया।
इस समारोह में वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति और सेवा में शामिल नए नर्सिंग अधिकारियों के माता-पिता उपस्थित थे।


**************
एमजी/एएम/एचकेपी/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 1861530)
आगंतुक पटल : 349