निर्वाचन आयोग

भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में श्री जगदीप धनखड़ के चुनाव के प्रमाणन पर मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडे के हस्ताक्षर

Posted On: 07 AUG 2022 2:05PM by PIB Delhi

आयोग ने अपने प्रेस नोट दिनांक 29 जून, 2022 के माध्यम से सोलहवें उपराष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 6 अगस्त, 2022 को मतदान की तारीख और मतगणना की तारीख तय की गई थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मतदान 6 अगस्त, 2022 को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में संपन्न हुआ। मतदान के लिए पात्र कुल 780 मतदाताओं में से, 725 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें से 15 मतपत्र अवैध घोषित किए गए। उक्त चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर लोकसभा के महासचिव थे, जिन्होंने मतगणना समाप्त होने के बाद 6 अगस्त, 2022 को श्री जगदीप धनखड़ को भारत के अगले उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित घोषित किया। राजपत्र में कार्यक्रम अधिसूचना के प्रकाशन के साथ, जो प्रक्रिया 05 जुलाई, 2022 को शुरू हुई थी, वह आज भारत गणराज्य के चौदहवें उपराष्ट्रपति के रूप में श्री जगदीप धनखड़ के चुनाव के प्रमाणन पर मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडे के हस्ताक्षर के साथ समाप्त हुई। इसके पश्चात, इसकी एक हस्ताक्षरित प्रति वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त श्री धर्मेंद्र शर्मा और वरिष्ठ प्रधान सचिव श्री नरेंद्र एन. बुटोलिया द्वारा केंद्रीय गृह सचिव को सौंपी गई, जिसे 11 अगस्त, 2022 को भारत के नए उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पढ़ा जाएगा।                    

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001PPXH.jpg

आयोग, उक्त चुनाव के संचालन में उत्कृष्ट सहयोग के लिए रिटर्निंग ऑफिसर, ईसीआई पर्यवेक्षक, दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ की पूरी टीम की हार्दिक सराहना करता है।

***

आरपी



(Release ID: 1849390) Visitor Counter : 489