ग्रामीण विकास मंत्रालय

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 'राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन' के नाम पर कथित भर्ती के बेईमानी भरे दावों के प्रति जनता को सावधान किया

Posted On: 15 JUL 2022 3:08PM by PIB Delhi

ग्रामीण विकास मंत्रालय आम जनता का ध्यान मंत्रालय के नाम पर भर्ती करने वाले एक संगठन के बेईमानी भरे दावों की ओर आकर्षित करना चाहता है।

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन-एनआरडीएम (nrdm.in), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), एनडीसीसी-II, 7 वीं मंजिल, जय सिंह रोड नई दिल्ली-110001 में अपना कार्यालय होने का दावा करता है, और उसका वैकल्पिक संचालन पता 12 लोधी रोड, 110003 के रूप में है, और दावा किया गया है कि संपर्क नंबर 8375999665, ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी), भारत सरकार के दायरे में काम नहीं करता है।  

आम जनता को एतद्द्वारा चेतावनी दी जाती है कि राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन-एनआरडीएम (nrdm.in) द्वारा इस मंत्रालय और/या इसके अधिकारियों के नाम पर किए गए किसी भी प्रकार के भर्ती कार्यों को धोखाधड़ी मान सकता है और इसकी पुष्टि नहीं करता है।

एमओआरडी अपनी भर्ती प्रक्रिया की किसी भी अवस्‍था में कोई शुल्‍क या अन्‍य फीस नहीं लेता है, और न ही आवेदकों के बैंक खातों के बारे में किसी तरह की जानकारी का अनुरोध करता है।

***

एमजी/एएम/केपी/सीएस



(Release ID: 1841799) Visitor Counter : 411