नीति आयोग

नीति आयोग ने अपने सीईओ के रूप में परमेश्वरन अय्यर का स्वागत किया

Posted On: 11 JUL 2022 4:06PM by PIB Delhi

नीति आयोग ने नीति आयोग के सीईओ के रूप में श्री परमेश्वरन अय्यर का स्वागत किया।

जल और स्वच्छता क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, श्री अय्यर ने 20 बिलियन डॉलर की लागत वाले भारत के प्रमुख कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन के कार्यान्वयन का नेतृत्व किया, जिसने सफलतापूर्वक 550 मिलियन लोगों को सुरक्षित स्वच्छता तक पहुंच की सुविधा दी।

श्री अय्यर ने कहा, “इस बार नीति आयोग के सीईओ के रूप में देश की सेवा करने का अविश्वसनीय अवसर मिलने पर सम्मानित और कृतज्ञता का अनुभव कर रहा हूं। भारत के बदलाव की दिशा में उनके नेतृत्व में काम करने का एक और मौका देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत आभारी हूं।“

उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी, श्री अय्यर ने सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में काम किया है। वे 2016-20 के दौरान नई दिल्ली में भारत सरकार के पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय में सचिव थे।

*****

एमजी / एएम / जेके / डीए



(Release ID: 1840780) Visitor Counter : 642