रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 11 जुलाई को रक्षा संबंधी संसदीय सलाहकार समिति को ‘अग्निपथ’ के बारे में जानकारी देंगे
Posted On:
07 JUL 2022 3:50PM by PIB Delhi
रक्षा संबंधी संसदीय सलाहकार समिति की बैठक 11 जुलाई, 2022 को नई दिल्ली में होगी। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह इस समिति के सदस्यों को हाल ही में शुरू की गई ‘अग्निपथ’ योजना के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी देंगे। अब से इस योजना के माध्यम से ही सभी तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती की जाएगी।
इस बैठक में रक्षा सचिव, सभी तीनों सेनाओं के प्रमुखों और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थित रहने की संभावना है।
***
एमजी/एएम/आरआरएस/एसएस
(Release ID: 1839888)
Visitor Counter : 406