उप राष्ट्रपति सचिवालय
उपराष्ट्रपति ने रथ यात्रा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी
प्रविष्टि तिथि:
30 JUN 2022 4:19PM by PIB Delhi
उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने रथ यात्रा की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी है। उनके संदेश का पूरा पाठ इस प्रकार है-
“मैं “रथ” यात्रा के पावन अवसर पर अपने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले, भगवान जगन्नाथ की वार्षिक यात्रा को दर्शाती ओडिशा की रथ यात्रा, भगवान की दिव्यता और भव्यता का उत्सव मनाने के लिए सभी समुदायों के एक साथ आने का सुअवसर है। रथ यात्रा में भाग लेने वाले भक्तगण, भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचना उनका आशीर्वाद मानते हैं। रथ यात्रा की महिमा और भव्यता वास्तव में अनुपम है।
मेरी शुभकामना है कि रथ यात्रा से जुड़े पवित्र और उच्च आदर्श हमारे जीवन को शांति एवं सौहार्द से ओतप्रोत करें।”
***
एमजी/एएम/एसके
(रिलीज़ आईडी: 1838296)
आगंतुक पटल : 375