प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री 23 जून को वाणिज्य भवन का उद्घाटन करेंगे और निर्यात पोर्टल का शुभारंभ करेंगे

प्रविष्टि तिथि: 22 JUN 2022 3:45PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 जून, 2022 को सुबह 10:30 बजे वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर 'वनिज्य भवन' का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री एक नया पोर्टल - निर्यात (एनआईआरवाईएटी) (राष्ट्रीय आयात-निर्यात वार्षिक व्यापार विश्लेषण रिकॉर्ड) भी लॉन्च करेंगे - जिसे भारत के विदेश व्यापार से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए हितधारकों के लिए वन स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे।

इंडिया गेट के पास निर्मित, वाणिज्य भवन को एक स्मार्ट इमारत के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें ऊर्जा की बचत पर विशेष ध्यान देने के साथ टिकाऊ वास्तुकला के सिद्धांत शामिल हैं। यह एक एकीकृत और आधुनिक कार्यालय परिसर के रूप में काम करेगा, जिसका उपयोग मंत्रालय के तहत दो विभागों यानी वाणिज्य विभाग और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग द्वारा किया जाएगा।

***

एमजी/ एएम/एसकेएस/सीएस


(रिलीज़ आईडी: 1836240) आगंतुक पटल : 747
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam