स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 21 जून 2022 को गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से आईडीवाई समारोह का नेतृत्व करेंगे


आईडीवाई के 8वें संस्करण के राष्ट्रव्यापी समारोह के लिए 75 प्रतिष्ठित स्थलों में से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को चुना गया है

Posted On: 18 JUN 2022 3:05PM by PIB Delhi

आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक के मैसूर स्थित मैसूर पैलेस से योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। डीडी नेशनल और दूरदर्शन के अन्य चैनलों पर सुबह 6.40 बजे से 7.00 बजे के दौरान माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सभी पिछले संस्करणों की विशेषताओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए मैसूर में एक डिजिटल योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में योग की शक्ति, सर्वोत्तम पद्धति, शोध के मुख्य अंश और सामान्य योग प्रोटोकॉल आदि भी शामिल होंगे।

स्वतंत्रता के 75वें साल के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के प्रतीक स्वरूप आईडीवाई के 8वें संस्करण के अवलोकन के लिए 75 प्रतिष्ठित स्थलों का चयन किया गया है। गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी उनमें से एक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 21 जून 2022 को गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से योग समारोह का नेतृत्व करेंगे।

हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) दुनिया भर में मनाया जाता है। भारत समेत दुनियाभर में इस वर्ष, आईडीवाई के 8वें संस्करण का आयोजन मानवता के लिए योगकी थीम पर किया जाएगा, जिसकी घोषणा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात संबोधन में की थी और प्रतिष्ठित स्थलों पर इसे प्रदर्शित करते हुए वैश्विक स्तर पर ब्रांड इंडियाको मुख्य फोकस बनाया जाएगा। आईडीवाई का अवलोकन एक प्रथागत 45 मिनट के प्रोटोकॉल, कॉमन योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) के सुसंगत सामूहिक योग प्रदर्शन पर आधारित है।

इस वर्ष, आईडीवाई अवलोकन का प्रमुख आकर्षण गार्जियन रिंगहोगा, जिसके द्वारा दुनिया भर में हो रहे योग समारोह योग दिवस पर पूरे दिन प्रसारित किए जाएंगे। द गार्जियन रिंग’ ‘एक सूर्य, एक पृथ्वीकी अवधारणा को रेखांकित करते हुए योग की एकीकृत शक्ति को प्रदर्शित करता है। यह गतिविधि विदेशों में विभिन्न मिशनों के फीड को एक साथ जोड़ेगी जिसका डीडी इंडिया पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

सभी से योग में शामिल होने और इसका लाभ उठाने का आग्रह करते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट की एक श्रृंखला साझा की है। अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ वर्षों में योग विश्व स्तर पर काफी लोकप्रिय हो गया है। उन्होंने कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों और व्यवसायों के लोगों ने इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है क्योंकि योग ने उन्हें एक स्वस्थ जीवन शैली विकसित करने में मदद की है।

.

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002WF2B.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003SUOF.jpg

नियमित रूप से योग का अभ्यास करने की स्वस्थ आदत को बढ़ावा देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा कि बीमारी से बचने और खुशी प्राप्त करने के लिए, स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत जरूरी है, जिसके लिए सबको योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004RTKW.jpg

पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को आईडीवाई के रूप में मान्यता देने के पीछे मुख्य उद्देश्य विश्व स्तर पर लोक स्वास्थ्य में योग की क्षमता को रेखांकित करना था। दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) का आईडीवाई प्रस्ताव प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर आया और सर्वसम्मति से इसे पारित किया गया। वर्ष 2015 से आईडीवाई दुनियाभर में स्वास्थ्य के लिए एक जन आंदोलन के रूप में विकसित हो गया है।

***

एमजी/एमए/पीकेजे/एसके


(Release ID: 1835399) Visitor Counter : 178