संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएमए की एक टीम 14 जून से अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेगी,जिससे संरक्षित स्मारकों की केंद्रीय सूची में राज्य के नए स्थलों को शामिल किए जाने के लिएइनकी पहचान की जा सके


यह टीम स्थानीय जनजातीय नेताओं से भी मुलाकात करेगी और देशीय आस्था के स्थलों का पता लगाएगी, जो अरुणाचल प्रदेश को किंवदंतियों और मौखिक इतिहास के जरिए देश के अन्य हिस्सों से जोड़ती हैं

Posted On: 12 JUN 2022 4:25PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण की पूरी टीम 14 से 18 जून, 2022 के बीच प्राचीन स्मारकों विशेषकर अरुणाचल प्रदेश के तिब्बत-चीन क्षेत्र की सीमा के नजदीक स्थित स्मारकों का दौरा करेगी। इसके अलावा यह टीम स्थानीय जनजातीय नेताओं से भी मुलाकात करेगी और उन प्राचीन देशीय आस्था के स्थलों का पता लगाएगी, जो किंवदंतियों व मौखिक इतिहास के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ती हैं। प्राधिकरण की इस टीम में अध्यक्ष श्री तरुण विजय के अलावा दो सदस्य- श्री हेमराज कामदारंद और प्रोफेसर कैलाश राव शामिल होंगे।

श्री तरुण विजय ने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जाता है, जिन्होंनेरुक्मणी की सांस्कृतिक विरासत को रोमांचक और ज्ञानवर्धक तरीके से मजबूत करने के लिएअरुणाचल प्रदेश से गुजरात के पोरबंदर की वार्षिक यात्रा की शुरुआत की थी।उन्होंने कहा कि विरासत के संरक्षण और नए स्मारकों को राष्ट्रीय पुरातात्विक स्थलों की केंद्रीय संरक्षित सूची में शामिल करने के मामले में अरुणाचल प्रदेश पीछे रह गया है।स्थानीय धार्मिक मान्यताएं और उनके स्मारकों, मूर्त व अमूर्त विरासत उन्हें गुजरात के पश्चिमी तट और भारत के अन्य हिस्सों से जोड़ती हैं, जोअपेक्षाकृत अज्ञात हैं और जिन्हेंमान्यता नहीं मिली हैं।

एनएमए की टीम गांव के वृद्धजनों और विभिन्न जनजातियों के नेताओं से मुलाकात करेगी।इन लोगोंमेंहर एक के पास भारत की मुख्य भूमि के साथ प्राचीन स्मारकों के जरिए धर्म और सांस्कृतिक जुड़ाव के बारे में आकर्षक कहानियां हैं।श्री तरुण विजय ने बताया कि संस्कृति मंत्री और प्रधानमंत्री को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जिसमें संरक्षित स्मारकों की केंद्रीय सूची में नए स्थलों को जोड़े जाने और सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों की पहचान करने का सुझाव दिया जाएगा, जो आजादी का अमृत महोत्सव के संदर्भ में राष्ट्रीय एकता को मजबूत करते हैं।उन्होंने कहा कि परशुराम कुंड, भीष्मकनगर, भालुकपोंग और त्वांग जैसे पुरातात्विक महत्व के कुछ स्थानीय स्थल हैं, जो अरुणाचल प्रदेश को गुजरात, गोवा, केरल और यादव समुदाय से जोड़ते हैं।

*****

एमजी/एमए/एचकेपी/डीवी


(Release ID: 1833357) Visitor Counter : 307