महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पीएम केयर्स उन बच्चों की मदद के लिए आगे आया जिन्होंने महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया, राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने तिरुवनंतपुरम में लाभ का वितरण किया

प्रविष्टि तिथि: 30 MAY 2022 3:08PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/12NS7.jpg

 

विदेश राज्य मंत्री श्री. वी. मुरलीधरन ने आज तिरुवनंतपुरम जिले के सिविल स्टेशन में आयोजित एक समारोह में पात्र बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के तहत लाभ वितरण किया। तिरुवनंतपुरम जिले के जिन 11 बच्चों ने कोविड महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया, उन्हें राज्य मंत्री के हाथों लाभ वितरित किया गया। इनमें से आठ बच्चों की उम्र 18 साल से कम है। बच्चों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश के साथ एक पत्र, वित्तीय लाभ पाने के लिए पीएम केयर्स अकाउंट की पासबुक, बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल और उनका मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य कार्ड और शैक्षिक लाभ वितरित किए गए। केरल के कुल 112 बच्चे सहायता प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीमती नवजोत सिंह खोसा उपस्थित थीं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/2E3S4.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003LAJ6.jpg

***

एमजी/एमए/एके/एसके


(रिलीज़ आईडी: 1829522) आगंतुक पटल : 298
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Telugu , English , Urdu , Punjabi