भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मैगमा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों का अधिग्रहण करने के लिये सनोटी प्रॉपर्टीज एलएलपी को अनुमति प्रदान की

Posted On: 19 MAY 2022 11:54AM by PIB Delhi

प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के अंतर्गत भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मैगमा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (मैगमा एचडीआई/लक्ष्य) के शेयरों का अधिग्रहण करने के लिये सनोटी प्रॉपर्टीज एलएलपी (सनोटी/अधिग्रहणकर्ता) को अनुमति दे दी है।

प्रस्ताव के तहत शेयरों का अधिग्रहण दो तरीके से किया जायेगा। एक तरफ मैगमा एचडीआई के कुल इक्विटी शेयर पूजी में सनोटी, लक्ष्य कंपनी के शेयर निश्चित संख्या में हासिल करेगा। इस तरह कुल 55.39 प्रतिशत शेयर उसके पास आ जायेंगे। दूसरी तरफ लक्ष्य कंपनी में पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्रा. लि. के पास भी निश्चित संख्या में शेयर हैं। इन शेयरों को भी सनोटी कंपनी साथ-साथ हासिल करेगी।

सनोटी कंपनी व्यापारिक और आवासीय रियल इस्टेट को विकसित करने का कारोबार करती है।

मैगना एचडीआई भारत में सामान्य/गैर-जीवन बीमा का कारोबार करती है और सामान्य/गैर-जीवन बीमा उत्पादों की पूरी श्रृंखला की बिक्री करती है।

 

सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र जारी होगा।

 

****

 

एमजी/एएम/एकेपी
 


(Release ID: 1826622) Visitor Counter : 356