सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय

श्री नारायण राणे ने दिल्ली के एनआईएफटी में खादी उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया

Posted On: 11 MAY 2022 5:24PM by PIB Delhi

खादी को अपने फैब्रिक्स तथा क्लॉदिंग लाइन में विविधता लाने के द्वारा प्रचलित करने तथा गुणवत्ता मानकों को उन्नत बनाने के लिए खादी संस्थानों में कौशल निर्माण करने के लिए, खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने खादी उत्कृष्टता केंद्र (सीओईके) स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएफटी) के साथ मिलकर कार्य किया है। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री श्री नारायण राणे ने नई दिल्ली में सीओईके हब और गांधीनगर,शिलांग,कोलकाता और बेंगलुरु में इसकी शाखाओं का उद्घाटन नई दिल्ली केएनआईएफटी परिसर में किया। श्री राणे ने सीओईके वेबसाइट भी लॉन्च की जहां खादी संस्थानों के उपयोग के लिए नवीनतम डिजाइन और प्रौद्योगिकी युक्तियां अपलोड की जाएंगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00191IF.jpg

इस अवसर पर श्री राणे ने कहा कि खादी पर देश के विकास में योगदान देने और "आत्मनिर्भर भारत" के लक्ष्य को पूरा करने की एक बड़ी जिम्मेदारी है और इसी के साथ-साथ डिजाइनरों का उत्तरदायित्व है कि वे खादी में नए डिजाइन पेश करें और इसे युवा के लिए आकर्षक बनाएं। उन्होंने कहा, “भारतीय फैशन उद्योग में अन्य प्रमुख कंपनियों की तुलना में खादी की लोकप्रियता का आकलन करने की आवश्यकता है। हमारे डिजाइनरों को निश्चित रूप से खादी में इस तरह के आकर्षक डिजाइन प्रस्तुत करने चाहिए कि लोग खादी खरीदने के लिए उतने ही आकर्षित हों जितना कि वे दूसरे कपड़ों की खरीद के लिए आकर्षित होते हैं।”

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002FM93.jpg

इस अवसर पर एमएसएमई राज्य मंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, कपड़ा राज्य मंत्री श्रीमती दर्शन विक्रम जरदोश, एमएसएमई सचिव श्री बी.बी. स्वैन और सचिव कपड़ा श्री यू.पी. सिंह भी उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0036YXZ.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004EKHD.jpg

केवीआईसी के अध्यक्षश्री विनय कुमार सक्सेना ने सीओईके की स्थापना के लिए केवीआईसी और एनआईएफटी की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि यह खादी को फैशनेबल और वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

सीओईके की स्थापना के लिए पिछले साल केवीआईसी और एनआईएफटी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे और इस परियोजना को 3 साल की अवधि में लागू किया जाएगा। सीओईके घरेलू और वैश्विक खरीदारों की आवश्यकताओं के अनुरूप नए फैब्रिक्स और क्लॉदिंग बनाने के लिए नवीनतम डिजाइन प्रस्तुत करने और अंतर्राष्ट्रीय मानक प्रक्रियाओं को अपनाने के लिए काम करेगा। सीओईके खादी की प्रोडक्ट लाइन में विविधता लाने के लिए निर्माण प्रक्रिया में नए डिजाइन और तकनीक प्रस्तुत करने के लिए खादी संस्थानों में भी कौशल निर्माण करेगा।

इसके अतिरिक्त, सीओईकेनए खादी उत्पादों के लिए ब्रांडिंग और प्रचार, विजुअल मर्चेंडाइजिंग और पैकेजिंग में भी योगदान देगा और भारत तथा विदेशों में खादी फैशन शो और प्रदर्शनियों का आयोजन करके खादी की वैश्विक पहुंच को बढ़ाएगा। एनआईएफटी द्वारा खादी फैब्रिक और क्लॉदिंग पर तैयार नए समकालीन डिजाइनसीओईके की प्राथमिक सहायतासे खादी संस्थानों द्वारा व्यावसायिक उपयोग के लिए सीओईके और केवीआईसी वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। सीओईके द्वारा खादी के लिए एक नॉलेज पोर्टल भी विकसित किया जाएगा।

एनआईएफटी ने पेशेवरों को नियुक्त किया है, और आरंभ में, एनआईएफटी टीम द्वारा 20 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खादी संस्थानों पर एक नैदानिक ​​अध्ययन किया गया है। खादी फैब्रिक/उत्पादों के नए समकालीन डिजाइनों के चालू वित्त वर्ष में लॉन्च होने की उम्मीद है।

***

एमजी/एएम/एसकेजे/डीसी



(Release ID: 1825338) Visitor Counter : 139