रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के कृषि मंत्रियों के साथ उर्वरकों की मौजूदा स्थिति पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की


देश में उर्वरकों की उपलब्धता अपेक्षित मांग से अधिक है; दहशत फैलाने की जरूरत नहीं : डॉ. मनसुख मंडाविया

"उर्वरक के डायवर्जन, जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी" - डॉ. मनसुख मंडाविया

हमारे लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र, कृषि के लिए सहायता प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं : श्री नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एनबीएस-खरीफ सत्र 2022 के लिए 60,939.23 करोड़ रुपये की सब्सिडी को स्वीकृति दी है; पिछले वर्ष की तुलना में प्रति बोरी सब्सिडी में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि

Posted On: 02 MAY 2022 6:01PM by PIB Delhi

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र तोमर तथा केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज संयुक्त रूप से राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के कृषि मंत्रियों के साथ उर्वरकों की मौजूदा स्थिति के बारे में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ सत्र - 2022 (01.04.2022 से 30.09.2022 तक) के लिए फॉस्फेटिक और पोटासिक (पीएंडके) उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरों के लिए उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी। एनबीएस खरीफ-2022 (01.04.2022 से 30.09.2022 तक) के लिए मंत्रिमंडल द्वारा 60,939.23 करोड़ रुपये की अनुमोदित सब्सिडी में माल ढुलाई सब्सिडी के माध्यम से स्वदेशी उर्वरक (एसएसपी) के लिए समर्थन और डीएपी के स्वदेशी विनिर्माण तथा आयात के लिए अतिरिक्त सहायता शामिल है।

IMG_256

 

इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा, "यूरिया, डीएपी और एनपीके तथा अन्य उर्वरकों की आपूर्ति में सरकार के सक्रिय प्रयासों के साथ, वर्तमान में, हमारे पास इस खरीफ मौसम के लिए उर्वरकों की आपूर्ति के लिए अपेक्षित मांग की तुलना में अधिक स्टॉक है।" उन्होंने राज्यों को सलाह दी कि वे किसानों को उपलब्धता के संबंध में पर्याप्त और सटीक जानकारी प्रदान करते रहें और न तो घबराहट की स्थिति पैदा करें और न ही उर्वरक स्टॉक से संबंधित गलत जानकारी फैलाएँ।

केंद्रीय मंत्री ने जमाखोरी, कालाबाजारी या उर्वरकों के डायवर्जन जैसे कदाचार की समस्या से निपटने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि ऐसे अनुचित मामले में सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने राज्यों से किसानों को उर्वरक बाजार में हाल के रुझानों के बारे में जागरूक करने और वैकल्पिक उर्वरकों तथा कृषि प्रणालियों जैसे नैनो यूरिया के उपयोग और जैविक खेती को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि डाई -अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) और इसके कच्चे माल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि को मुख्य रूप से केंद्र सरकार द्वारा वहन किया गया है। केंद्र सरकार ने 1650 रुपये प्रति बैग की मौजूदा सब्सिडी के बजाय डीएपी पर 2501 रुपये प्रति बैग की सब्सिडी प्रदान करने का फैसला किया है। इस वर्ष की सब्सिडी में पिछले वर्ष की सब्सिडी की दरों में 50 प्रतिशत की वृद्धि है। डीएपी और उसके कच्चे माल की कीमतों में लगभग 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को रियायती, सस्ती और उचित दरों पर अधिसूचित पीएण्डके उर्वरक प्राप्त करने और कृषि क्षेत्र का समर्थन करने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने राज्यों को सलाह दी कि वे आवश्यकता के अनुसार सख्ती से राज्यों के भीतर उर्वरक आंदोलन की सूक्ष्म योजना बनाएं और रोलिंग स्टॉक के बेहतर उपयोग के लिए रेक की समय पर अनलोडिंग करें। राज्यों को विशेष रूप से सहकारी चैनल में उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में पहले से पर्याप्त व्यवस्था करने की भी सलाह दी गई थी।

भारत में उर्वरकों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करते हुए, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र एक बड़ी आबादी को रोजगार प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। "हम कृषि के लिए सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो हमारे लिए प्राथमिकता वाला क्षेत्र है। चाहे निवेश, किसान क्रेडिट कार्ड, बीमा योजनाएं, फसल विविधीकरण या बागवानी की बात हो, हमने हमेशा इस क्षेत्र को मजबूत करने के लिए काम किया है। कृषि उत्पादन में, हम हमेशा अग्रणी रहे हैं और एक वैश्विक नेता हैं। उर्वरक कृषि उत्पादन का एक महत्वपूर्ण घटक है और हमारा उद्देश्य विभिन्न उर्वरकों पर आयात निर्भरता को कम करना है। माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, हम अपने देश के किसानों को सस्ती उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

उन्होंने कहा कि कृषि आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए हमें कृषि क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। हमारे किसान उच्च गुणवत्ता वाली उपज का उत्पादन करते हैं और इस क्षेत्र में निर्यात की भारी मांग देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत में कृषि क्षेत्र को और बेहतर बनाने के सुझावों की भी आशा करते हैं, चाहे वह प्रौद्योगिकी का उपयोग हो या कोई अन्य पहल, हम चाहते हैं कि किसान हर हाल में लाभान्वित हों।

उर्वरक विभाग के सचिव, श्री. आर. के. चतुर्वेदी ने देश में उर्वरकों की मौजूदा स्थिति की संक्षिप्त जानकारी दी। एक विस्तृत प्रस्तुति के माध्यम से, उर्वरक पृष्ठभूमि का आकलन और आपूर्ति, पिछले तीन वर्षों में उर्वरक की खपत, पिछले दो वर्षों में उर्वरकों / कच्चे माल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में रुझान, वर्ष-वार पिछले दस वर्षों के दौरान उर्वरक सब्सिडी, उर्वरकों की प्रति बैग सब्सिडी में वृद्धि और एमआरपी, उर्वरक आयात के लिए अल्पकालिक / दीर्घकालिक समझौते, खरीफ सत्र -2022 में अनुमानित आवश्यकता और उपलब्धता, राज्यों की अपेक्षाओं आदि के साथ-साथ वर्ष 2021-22 में उर्वरक उपलब्धता और किसानों को उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अपनाई गई रणनीतियों को सुनिश्चित करने में आने वाली प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा की गई।

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने बैठक का समापन करते हुए कहा कि महामारी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के बावजूद, हमने सब्सिडी बढ़ाकर उर्वरकों की कीमत बहुत ही न्यूनतम दर पर रखने में सफलता प्राप्त की है, ताकि हमारे किसानों को नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि इस वर्ष किसानों को करीब ढाई लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। डॉ. मंडाविया ने कहा कि हमें ऐसी योजना बनानी चाहिए ताकि उर्वरकों का उपयोग जमीनी स्तर पर संतुलित स्तर पर किया जा सके। उन्होंने राज्यों से इस बारे में जायज़ा लेने का भी आग्रह किया कि प्रत्येक जिला स्तर पर कितनी उर्वरक उपलब्ध है और कितनी उर्वरक की जरूरत है। डॉ. मंडाविया ने कहा कि राज्य इस बात पर नजर रखें कि प्रत्येक किसान ने कितनी उर्वरक खरीदी है जिससे कदाचार या किसी भी विचलन या कालाबाजारी से बचा जा सके।

पृष्ठभूमि :

सरकार उर्वरक निर्माताओं/आयातकों के माध्यम से किसानों को रियायती मूल्य पर यूरिया और 25 ग्रेड पीएण्डके उर्वरक उपलब्ध करा रही है। पीएण्डके उर्वरकों पर सब्सिडी एनबीएस योजना द्वारा 01.04.2010 से नियंत्रित की जा रही है। अपने किसान हितैषी दृष्टिकोण के अनुसार, सरकार किसानों को सस्ती कीमतों पर पीएण्डके उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उर्वरकों और इनपुट यानी यूरिया, डीएपी, एमओपी और सल्फर की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेज वृद्धि को देखते हुए, सरकार ने डीएपी सहित पीएण्डके उर्वरकों पर सब्सिडी में वृद्धि करते हुए बढ़ी हुई कीमतों को वहन करने का निर्णय लिया है। उर्वरक कंपनियों को स्वीकृत दरों के अनुसार सब्सिडी जारी की जाएगी ताकि वे किसानों को सस्ती कीमत पर उर्वरक उपलब्ध करा सकें।

****

एमजी/एएम/एमकेएस/वाईबी



(Release ID: 1822129) Visitor Counter : 425