कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बारामूला का दौरा किया, आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विकास कार्यों की स्थिति की समीक्षा की


डॉ. जितेंद्र सिंह ने एडीपी के तहत उपलब्धियों के लिए जिला प्रशासन की सराहना की

Posted On: 25 APR 2022 5:43PM by PIB Delhi

विभिन्न विकास मानकों का प्रत्यक्ष मूल्यांकन प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार के विशेष संपर्क कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय और कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज जम्मू-कश्मीर में डाक बंगला, बारामूला में एक बैठक की अध्यक्षता की और आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार अपने नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एडीपी विकासात्मक अर्थव्यवस्था में पूरी तरह से भाग लेने के लिए लोगों की क्षमता में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करता है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय कृषि बाजार, प्रत्येक पंचायत में भारत नेट सुविधा, वित्तीय समावेशन जैसे क्षेत्रों के कुछ पहलुओं को एडीपी के तहत संबोधित किया जाएगा।

कार्यक्रम के तंत्र पर चर्चा करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि जिलों को पहले अपने राज्य के भीतर सबसे अच्छे जिले के साथ चलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, और बाद में प्रतिस्पर्धा करके और दूसरों से सीखकर देश में सर्वश्रेष्ठ में से एक बनने की आकांक्षा होती है।

एडीपी के तहत बारामूला में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिले के माध्यम से कार्य संस्कृति, सामाजिक संस्कृति और व्यवहार संस्कृति के विभिन्न स्तरों पर मानक निर्धारित मानदंड प्राप्त करने का प्रयास है। उन्होंने मॉडल की उपयोगिता की प्रशंसा की और कहा कि यह एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित है जिसमें गतिशील वास्तविक समय मूल्यांकन की गुंजाइश है।

उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर उचित अनुवर्ती कार्रवाई के साथ सतत विकास और आर्थिक वृद्धि में बारामूला को उसकी अधिकतम क्षमता तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिले की जैव विविधता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बारामूला विशाल वन क्षेत्र के साथ जम्मू-कश्मीर के सबसे पुराने जिलों में से एक है। उन्होंने किफायती और समय प्रबंधन के लिए तकनीकी नवाचार के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए इस क्षेत्र में जैव प्रौद्योगिकी कार्यशालाओं के आयोजन पर अपना विचार व्यक्त किया।

बारामूला को भारत के आकांक्षी जिलों में से एक बनाने में योगदान देने वाले विभिन्न मापदंडों की व्यापक समीक्षा करने के बाद, डॉ. सिंह ने एडीपी के तहत उपलब्धियों के लिए जिला प्रशासन की भूमिका की सराहना की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के रैंकों में शीर्ष पर रहने के लिए अत्यधिक समर्पण के साथ काम करने का भी निर्देश दिया।

इस बीच बैठक में समग्र प्रगति के मार्ग में बाधा पहुंचाने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई, जिनका समय पर समाधान करने के लिए मंत्री ने आश्वासन दिया और कहा कि इस पर विचार किया जाएगा। बैठक में बारामूला के उपायुक्त और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि केंद्र ने केंद्रीय मंत्रियों को इस पहल के जमीनी स्तर के आकलन के आधिकारिक मूल्यांकन के लिए विभिन्न आकांक्षी जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया है। जनवरी 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया एडीपी का लक्ष्य देश भर में अल्प विकसित जिलों में त्वरित और प्रभावी ढंग से बदलाव लाना है। कार्यक्रम की व्यापक रूपरेखा में मासिक डेल्टा रैंकिंग के माध्यम से जिलों के बीच मेल-जोल, सहयोग और प्रतिस्पर्धा शामिल है, जिन्हें जन आंदोलन द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है।

कार्यक्रम का एक और फोकस प्रत्येक जिले के भीतर प्रखंड स्तर पर प्रगति में आगे बढ़ना है। जिलों को उन प्रखंडों की प्रगति की निगरानी के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जो जिले के समग्र सुधार की ओर ले जाते हैं। एडीपी का उद्देश्य वास्तव में सतत विकास लक्ष्यों को स्थानीय बनाना है, जिससे राष्ट्र की प्रगति हो सके।

*****

एमजी/एएम/केसीवी/डीवी


(Release ID: 1820016) Visitor Counter : 275


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Telugu