युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

‘साई’ ने मंगोलिया में सीनियर एशियन चैंपियनशिप में 30 पहलवानों की भागीदारी के लिए 1.28 करोड़ रुपये मंजूर किए

Posted On: 18 APR 2022 5:47PM by PIB Delhi

टोक्यो ओलंपियन अंशु मलिक का मानना है कि 19 अप्रैल से मंगोलिया में शुरू हो रही सीनियर एशियन चैंपियनशिप निश्चित रूप से कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों से पहले एक अत्‍यंत जरूरी प्रतियोगिता है। फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन श्रेणियों में पुरुष टीम के कुल 20 पहलवानों के अलावा महिला टीम की दस पहलवान भी इस स्‍पर्धा में भाग लेंगी।

सरकार की ओर से इन दोनों ही टीमों के लिए कुल मिलाकर 1.28 करोड़ रुपये की लागत वाले इस दौरे को मंजूरी दी गई है। इस वर्ष के उत्‍तरार्द्ध में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों से पहले मंगोलिया में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता को एक बेहतरीन एक्सपोजर प्रतियोगिता के रूप में देखा जा रहा है। अन्‍य पहलवानों के अलावा टोक्यो 2020 के पदक विजेता रवि दहिया और बजरंग पुनिया भी मंगोलिया में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे।

अंशु ने कहा, ‘मैं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय शिविरों का हिस्सा रही हूं और लखनऊ स्थित साई के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में ये सभी विश्वस्तरीय सुविधाएं पाकर मुझे अपार खुशी हो रही है।उन्‍होंने कहा, ‘मैं इस साल सीनियर एशियन चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों एवं एशियाई खेलों से पहले यहां शिविर लगाने के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ का भी धन्यवाद करती हूं।’

अंशु ने यह भी कहा, ‘मैं और हमारी टीम के सभी साथी आगामी टूर्नामेंटों में अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

जहां एक ओर महिला टीम सीनियर एशियन चैंपियनशिप से पहले साई  के लखनऊ प्रशिक्षण केंद्र का हिस्सा रही है, वहीं दूसरी ओर पुरुष पहलवान इस चैंपियनशिप से पहले साई के क्षेत्रीय केंद्र सोनीपत का हिस्सा रहे हैं। 

प्रतिभागियों की सूची :

पुरुष टीम: फ्रीस्टाइल- रवि दहिया, मंगल कादियान, बजरंग पुनिया, नवीन, यश, गौरव बालियान, दीपक पुनिया, विकी, सत्यव्रत कादियान, अनिरुद्ध कुमार; ग्रीको-रोमन - अर्जुन हलकुर्की, ज्ञानेंद्र, नीरज, सचिन सहरावत, विकास, साजन, हरप्रीत सिंह, सुनील कुमार, रवि, प्रेम।

महिला टीम: मनीषा, स्वाति शिंदे, सुषमा शौकीन, अंशु मलिक, सरिता मोर, मनीषा, राधिका, सोनिका हुड्डा, निक्की, सुदेश।

***

एमजी/एएम/आरआरएस/वाईबी                                          


(Release ID: 1817863) Visitor Counter : 361