उप राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

उपराष्ट्रपति ने मीडिया संगठनों से विभिन्न महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया


टीकों के लाभों के बारे में जन जागरूकता पैदा करने की आवश्यकताः उपराष्ट्रपति

सीएसआर कंपनियों को समाज के लिए कुछ करने का एक शानदार अवसर देता हैः उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति ने वृत्तचित्र ‘‘संजीवनीः द जर्नी’’ को जारी किया

Posted On: 30 MAR 2022 8:16PM by PIB Delhi

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने आज कहा कि स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न मुद्दों के महत्व पर जागरूकता फैलाने में मीडिया संगठन अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने मीडिया संगठनों से जनता को शिक्षित करने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया।

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने एक वृत्तचित्र ‘‘संजीवनीः जर्नी’’ को रिलीज किया, जिसमें नेटवर्क 18 और फेडरल बैंक के अभियान- संजीवनीः शॉट ऑफ लाइफ के बारे में बताया गया है, जिसका उद्देश्य जागरूकता फैलाना और टीके की झिझक को दूर करना है।

टीकाकरण के महत्व पर जोर देते हुए, श्री नायडु ने कहा, ‘‘टीकाकरण कई जानलेवा बीमारियों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में टीकों के लाभों के बारे में जन जागरूकता पैदा करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।’’

श्री नायडु ने भारत में अब तक कोविड-19 टीके की 183 करोड़ से अधिक खुराक देने में सरकार, स्वास्थ्य कर्मियों और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उन लोगों से टीके की झिझक को दूर करने और टीका लगवाने की अपील की, जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है।

कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व को रेखांकित करते हुए श्री नायडु ने कहा कि सीएसआर कंपनियों को समाज के लि कुछ काम करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि सीएसआर केवल दान या परोपकार नहीं बल्कि लोगों के जीवन में बदलाव लाने की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में मुख्य कंटेंट अधिकारी, श्री संतोष मेनन, नेटवर्क 18 डिजिटल के सीईओ श्री पुनीत सिंघवी, सीएनबीसी टीवी18 के प्रबंध संपादक श्रीमती शिरीन भान, स्पेशल प्रोजेक्ट्स नेटवर्क 18 के प्रबंध संपादक श्री आनंद नरसिम्हन, नेटवर्क 18 और फेडरल बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य लोग उपस्थित थे।

*****

 

एमजी/एएम/केसीवी


(Release ID: 1811829) Visitor Counter : 199


Read this release in: English , Urdu , Manipuri , Punjabi