वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इस सीजन की अलफांसो और केसर आम की पहली खेप जापान को निर्यात की गई


आजादी का अमृत महोत्सव के एक हिस्‍से के रूप में जापान के टोक्यो में ‘मैंगो फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है

Posted On: 28 MAR 2022 1:04PM by PIB Delhi

निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) ने 26 मार्च, 2022 को ताजे आमों की इस सीजन की पहली खेप का मुंबई से जापान के लिए निर्यात किया। आम की अलफांसो और केसर किस्मों का यह निर्यात एपीईडीए के पंजीकृत निर्यातक मैसर्स बेरीडेल फूड्स (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मेसर्स लॉसन रिटेल चेन, जापान को किया गया। इन आमों को एपीईडीए (एपीडा) द्वारा अनुमोदित महाराष्ट्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एमएसएएमबी) की सुविधा में उपचारित और पैक किया गया था।

भारत के दूतावास और जापान एण्‍ड इन्वेस्ट इंडिया के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के एक हिस्‍से के रूप में आज टोक्यो, जापान में आम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लॉसन सुपर मार्केट्स के विभिन्न आउटलेट्स पर आम की प्रदर्शनी और आस्वादन किया जाएगा।

A group of people standing next to a truckDescription automatically generated with medium confidence

एपीडा ने वर्चुअल ट्रेड फेयर, फार्मर कनेक्ट पोर्टल, ई-ऑफिस, हॉर्टिनेट ट्रैसेबिलिटी सिस्टम, बायर-सेलर मीट, रिवर्स बायर-सेलर मीट, उत्पाद विशिष्ट अभियान आदि के आयोजन के लिए वर्चुअल पोर्टल के विकास के माध्यम से कई निर्यात प्रोत्साहन गतिविधियों और पहल की हैं। एपीडा राज्य सरकार के साथ मिलकर बुनियादी ढांचा तैयार करने और राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है।

एपीडा, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक सांविधिक निकाय है जो भारतीय कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नोडल एजेंसी है। यह बागवानी, फूलों की खेती, प्रसंस्कृत खाद्य, पोल्ट्री उत्पादों, डेयरी और अन्‍य कृषि उत्‍पादों के निर्यात को सुविधाजनक बनाने और बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

एपीडा अपनी योजनाओं के विभिन्न घटकों जैसे बुनियादी ढांचा विकास, गुणवत्ता विकास और बाजार विकास के तहत निर्यातकों को सहायता प्रदान करता है। इसके अलावा, एपीडा कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आयात करने वाले देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय ‘बायर-सेलर मीट (बीएसएम)’, वर्चुअल व्यापार मेलों का भी आयोजन करता है।

A picture containing textDescription automatically generated

इसके अलावा वाणिज्य विभाग (डीओसी) विभिन्न योजनाओं जैसे निर्यात के लिए व्‍यापार बुनियादी ढांचा (टीआईईएस), बाजार पहुंच पहल (एमएआई) आदि के माध्यम से निर्यात में मदद करता है।

***

एमजी/एएम/आईपीएस/एसएस


(Release ID: 1810628) Visitor Counter : 800


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Gujarati