श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बिना टीकाकरण वाली आबादी के बीच कोविड-19 टीकाकरण का कवरेज बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा ईएसआईसी


कोविड-19 राहत योजना के तहत अब तक 12,309 लाभार्थियों को 34 करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए गए

ईएसआईसी अस्पताल बेहतर एवं त्वरित चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नियमित तौर पर जारी किए जा रहे सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं

Posted On: 15 FEB 2022 7:24PM by PIB Delhi

कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी ने सभी ईएसआईसी/ ईएसआईएस अस्पतालों/ औषधालयों/ विशेष शिविरों में कोविड-19 टीकाकरण स्थलों को सक्रिय करने का निर्देश दिया है ताकि बिना टीकाकरण वाली आबादी के बीच कोविड-19 टीकाकरण के कवरेज में तेजी लाई जा सके।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत इस निगम ने कोरोनावायरस के कारण मरने वाले बीमित व्यक्तियों के परिवार को राहत एवं सहायता प्रदान करने के लिए कोविड-19 राहत योजना शुरू की है।

इस योजना के तहत मृतक बीमित व्यक्तियों के औसत वेतन का 90 प्रतिशत मृतक बीमित व्यक्तियों के पात्र आश्रितों में वितरित किया जाता है। मृतक आईपी/ आईडब्ल्यू की पत्नी भी एक वर्ष के लिए करीब 120 रुपये जमा करने पर चिकित्सा देखभाल के लिए पात्र हैं। लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार मासिक पेंशन मिल रही है।

यह योजना फिलहाल 23.03.2022 तक जारी है लेकिन सभी मौजूदा लाभार्थियों को लाभ मिलता रहेगा। क्षेत्रीय इकाइयों से फीडबैक सहित कुछ अतिरिक्त पहलुओं का आकलन करने के बाद इस योजना की समीक्षा की जाएगी। ईएसआईसी ने कोविड-19 राहत योजना के तहत अब तक कुल 5,141 दावों का निपटान किया है। इसके तहत 12,309 आश्रित लाभार्थियों के बीच 34.15 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।

इसके अलावा ईएसआईसी ने कोविड वैश्विक महामारी में फिर तेजी आने की चुनौतीपूर्ण स्थिति से निपटने में अपने हितधारकों के साथ-साथ आम जनता की मदद के लिए कई उपाय किए हैं। प्रत्येक ईएसआईसी अस्पताल में 20 प्रतिशत बिस्तर क्षमता को कोविड समर्पित बिस्तर के रूप में नामित किया गया है। उसे मौजूदा स्थानीय जरूरतों के अनुसार तेजी से बढ़ाया जा सकता है।

दूसरी लहर के दौरान, 400 वेंटिलेटर के साथ 4,500 कोविड समर्पित बिस्‍तर वाले 33 ईएसआईसी अस्पतालों को कोविड-19 समर्पित अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया। यदि राज्य/ स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण को आवश्यकता हुई तो निगम सीधे तौर पर संचालित अपने 50 अस्पताल में से किसी को भी आम जनता के लिए कोविड समर्पित अस्पताल के रूप में बदलने के लिए तैयार है।

देश क 7 ईएसआईसी अस्पतालों यानी ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल फरीदाबाद (हरियाणा), सनथ नगर (हैदराबाद, तेलंगाना), राजाजीनगर (बेंगलूरु), जोका (पश्चिम बंगाल), गुलबर्गा (कर्नाटक), के. के. नगर, चेन्नई (तमिलनाडु) और ईएसआईसी- पीजीआईएमएसआर बसैदरापुर और ईएसआईसीएच ओखला में आईसीएमआर द्वारा अनुमोदित आरटी-पीसीआर लैब चालू हैं। दूसरी लहर के दौरान 33 ईएसआईसी अस्पतालों और 20 ईएसआईएस अस्पतालों ने आईपीडी कोविड सेवाएं उपलब्‍ध कराई।

इसके अलावा, ईएसआईसी अस्पताल बेहतर एवं त्वरित चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नियमित तौर पर जारी किए जा रहे सभी अद्यतन दिशानिर्देशों को अपना रहे हैं। ईएसआईसी मुख्यालय में देश भर के अस्पतालों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये ऐसे सभी उपायों के कार्यान्वयन की नियमित तौर पर निगरानी की जा रही है।

***

 

एमजी/एएम/एसकेसी


(Release ID: 1807085) Visitor Counter : 147