खान मंत्रालय
अप्रैल-जनवरी 2021-22 के दौरान खनिज उत्पादन की संचयी वृद्धि 14.2 प्रतिशत बढ़ी
जनवरी 2022 में मैग्नेसाइट, लिग्नाइट, बॉक्साइट, सोना, कोयला और प्राकृतिक गैस (यू) में सकारात्मक वृद्धि का संकेत
Posted On:
17 MAR 2022 11:49AM by PIB Delhi
जनवरी, 2022 (आधार: 2011-12 = 100) के लिए खनन और उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 124.7 पर, इसी अवधि के 2021 के स्तर की तुलना में 2.8% अधिक था। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जनवरी 2021-22 की अवधि के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 14.2 प्रतिशत की संचयी वृद्धि हुई है।
जनवरी, 2022 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन स्तर था: कोयला 796 लाख टन, लिग्नाइट 46 लाख टन, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) 2767 मिलियन घन मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख टन, बॉक्साइट 2157 हजार टन, क्रोमाइट 398 हजार टन, कॉपर सांद्र 10 हजार टन, सोना 107 किलो, लौह अयस्क 215 लाख टन, सीसा सांद्र 29 हजार टन, मैगनीज अयस्क 264 हजार टन, जस्ता सांद्र 145 हजार टन, चूना पत्थर 341 लाख टन, फास्फोराइट 118 हजार टन, मैग्नेसाइट 10 हजार टन और हीरा 1 कैरेट।
जनवरी, 2021 की तुलना में जनवरी, 2022 के दौरान सकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में शामिल हैं: मैग्नेसाइट (36.6 प्रतिशत), लिग्नाइट (25.2 प्रतिशत), बॉक्साइट (13.4 प्रतिशत), सोना (13.3 प्रतिशत), प्राकृतिक गैस (यू) (11.7 प्रतिशत) और कोयला (8.2 प्रतिशत)। नकारात्मक वृद्धि दिखाने वाले अन्य महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में शामिल हैं: चूना पत्थर (-1.2 प्रतिशत), पेट्रोलियम (कच्चा) (-2.4 प्रतिशत), जिंक सांद्र (-2.9 प्रतिशत), लौह अयस्क (-4.9 प्रतिशत), मैंगनीज अयस्क (-10.0 प्रतिशत) ), फॉस्फोराइट (-11.2 प्रतिशत), कॉपर सांद्र (-15.4 प्रतिशत), क्रोमाइट (-17.6 प्रतिशत), सीसा सांद्र (-19.3 प्रतिशत)
***
एमजी/एएम/एसएस/एचबी
(Release ID: 1806926)