गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 12 से 14 वर्ष आयु-वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए एहतियाती खुराक (प्रीकॉशन डोज) की शुरुआत करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है


हर भारतीय के सुरक्षित और स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिबद्ध श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के तहत आज से 12-14 वर्ष आयु-वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए एहतियाती खुराक (प्रीकॉशन डोज) की शुरुआत हो गयी है

इस आयु वर्ग के सभी लोगों को टीका लगवाना चाहिए

130 करोड़ की आबादी वाले देश में बिना दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व के इतनी तेज गति से कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाना असंभव था, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने करके दिखाया है और अपनी दूरदर्शिता से इसे संभव बनाया है

मैं श्री मोदी को बधाई देता हूं और इस अभियान को सफल बनाने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों का नमन करता हूं

Posted On: 16 MAR 2022 6:16PM by PIB Delhi

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 12 से 14 वर्ष आयु-वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए एहतियाती खुराक (प्रीकॉशन डोज) की शुरुआत करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है।

ट्वीट की एक श्रृंखला में श्री अमित शाह ने में कहा, “हर भारतीय के सुरक्षित और स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिबद्ध श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के तहत आज से 12-14 वर्ष आयु-वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए एहतियाती खुराक (प्रीकॉशन डोज) की शुरुआत हो गयी है। इस आयु वर्ग के सभी लोगों को टीका लगवाना चाहिए।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा, “130 करोड़ की आबादी वाले देश में बिना दृढ़  इच्छाशक्ति और नेतृत्व के इतनी तेज गति से कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाना असंभव था, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने करके दिखाया है और अपनी दूरदर्शिता से इसे संभव बनाया है। इसके लिए मैं श्री मोदी को बधाई देता हूं और इस अभियान को सफल बनाने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों का नमन करता हूं।

 

 

****

एमजी/एएम/जेके/सीएस

 



(Release ID: 1806747) Visitor Counter : 235


Read this release in: Marathi , English , Urdu , Manipuri