वित्त मंत्रालय
केंद्रीय बजट 2022-23 युवाओं की शक्ति को बढ़ावा देता है: श्रीमती निर्मला सीतारमण
Posted On:
08 MAR 2022 4:17PM by PIB Delhi
वित्त मंत्रालयकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्रीय बजट 2022-23 युवाओं की क्षमता, उनके तकनीकी कौशल और उद्यमशीलता की भावना को पहचानता है और उसे बढ़ावा देता है।
उन्होंने कहा, "हमारी आजादी के 75वें साल में अगले 25 साल, भारत के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसलिए हम चाहते थे कि इस साल का बजट युवाओं की ताकत और उद्यमियों की ताकत को बढ़ावा दे।"
उन्होंने बताया कि "लॉकडाउन के बावजूद हम अब भी 2 साल के अंदर 45 यूनिकॉर्न पैदा कर सकते हैं। ये वास्तव में युवाओं की शक्ति है। विचार की शक्ति।"
वे आज बेंगलुरु में इंडियन ग्लोबल फोरम के टाउनहॉल में "भारत के वैश्विक भविष्य का वित्तपोषण" विषय पर संबोधन कर रही थीं।
क्रिप्टो क्षेत्र को लेकर सरकार के दृष्टिकोण से जुड़े एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि क्रिप्टो क्षेत्र पर सलाह मशविरा जारी है और उन्होंने इस उद्योग को इसमें हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने केंद्रीय बजट 2022-23 के पीछे के दृष्टिकोण पर भी विस्तार से बताया और कहा कि इस बजट का उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि लोगों को उपलब्ध सुविधाएं प्रौद्योगिकी से संचालित हों, वे उन्हें अवसर प्रदान करें और देश में रोजगार को बढ़ावा दें।
उन्होंने इस बात पर भी खुशी ज़ाहिर की कि देश में आम आदमी ने भी खुद को डिजिटल बैंकिंग के हिसाब से ढाल लिया है, जो अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण की दिशा में एक और कदम है।
श्रीमती सीतारमण ने कहा, "मुझे खुशी है कि इस देश में आम आदमी ने खुद को डिजिटल बैंकिंग, क्यूआर कोड आदि के अनुरूप ढाल लिया है। लॉकडाउन के दौरान डिजिटल बैंकिंग ने सरकार को सीधे पैसे ट्रांसफर करने में मदद की थी।"
****
एमजी/एएम/जीबी
(Release ID: 1804940)
Visitor Counter : 179