इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएमडीसी लिमिटेड को मिले इस्पात मंत्रालय के राजभाषा पुरस्कार

Posted On: 06 MAR 2022 2:05PM by PIB Delhi

भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की दिनांक 03-03-2022 को मदुरै में सम्पन्न बैठक में वर्ष  2018-19 एवं 2020-21 के लिए इस्पात राजभाषा प्रथम पुरस्कार और वर्ष  2019-20 के लिए इस्पात राजभाषा प्रेरणा पुरस्कार ग्रहण किए। केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह जी ने श्री सुमित  देब, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने भारत की राजभाषा को व्यवहार में लाने के लिए सभी इस्पात उपक्रमों द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की और एनएमडीसी को प्राप्त हुए प्रशस्ति पत्रों के लिए बधाई दी। 

इस अवसर पर इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने एनएमडीसी के उप महाप्रबंधक (राजभाषा) को तीन वर्ष के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस बैठक के दौरान एनएमडीसी ने कम्पनी में राजभाषा हिंदी के कार्यांवयन  की स्थिति  पर बनवाई गई अपनी एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की। एनएमडीसी के इस नवोन्मेषी प्रयास की समिति के सदस्यों  ने बहुत सराहना की। 

 

बैठक में इस्पात मंत्रालय के उच्चाधिकारियों, हिंदी सलाहकार समिति के सदस्यों, इस्पात मंत्रालय के नियंत्रणाधीन सभी इस्पात उपक्रमों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों ने प्रतिभागिता की। 


इस अवसर पर श्री सुमित देब ने कहा, "मुझे राजभाषा को कार्यान्वित करने और राजभाषा के आयोजनों में एनएमडीसी के योगदान पर गर्व है। एनएमडीसी में, हम तकनीकी विषयों पर हिंदी में मौलिक लेखन को बढ़ावा देते हैं और दैनिक विचार-विमर्श में राजभाषा के प्रयोग को प्रोत्साहित करते हैं।

****

MV/AKN/SK 


(Release ID: 1803323) Visitor Counter : 446