सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
श्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में 5722 करोड़ रुपये की 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी
Posted On:
24 FEB 2022 5:36PM by PIB Delhi
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज मध्य प्रदेश में 5,722 करोड़ रुपये मूल्य की 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 534 किलोमीटर है। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी. के. सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती सुमित्रा महाजन भी उपस्थिति थे।
इस अवसर पर श्री गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को आसान परिवहन सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि उज्जैन के आसपास के कृषि बाजारों से बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। मंत्री ने कहा कि इससे उज्जैन- देवास औद्योगिक गलियारा विकसित होगा और रोजगार नए अवसर सृजित होंगे। श्री गडकरी ने कहा कि इसके साथ ही पूरे मालवा- निमाड़ क्षेत्र का विकास होगा, सीमावर्ती क्षेत्रों को भंडारण केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा और समय एवं ईंधन की बचत होगी और यात्रा भी सुरक्षित रहेगी।
मंत्री ने कहा कि सरकार सभी के लिए सुगम कनेक्टिविटी, तेज विकास, बेहतर सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के साथ अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए लगातार कदम उठा रही है।
*****
एमजी/एएम/एसकेसी
(Release ID: 1801009)
Visitor Counter : 268