युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दो बार के पैरालंपिक पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु ने 'चैंपियंस से मिलिए' पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया

Posted On: 24 FEB 2022 8:08PM by PIB Delhi

पैरालंपिक स्वर्ण और रजत पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु गुरुवार, 24 फरवरी को तमिलनाडु के सलेम में होली एंजल्स गर्ल्स मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। उन्होंने छात्रों से खेल के महत्व और व्यक्ति के जीवन में संतुलित आहार के बारे में भी बात की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001B0XB.jpg 

 

मरियप्पन अब तक 75 से अधिक स्कूलों के छात्रों के साथ बातचीत कर चुके हैं। उन्होंने विद्यार्थी के जीवन में खेल और एक स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में बात की और संतुलित आहार के महत्व पर जोर दिया।

इस तरह की अनोखी पहल शुरू करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'मैं सलेम में, चैंपियन से मिलिए, पहल का हिस्सा बनाने के लिए आभारी हूं और खेल जगत को लेकर इस तरह की पहल शुरू करने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं।'

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002LPHM.jpg

 

टोक्यो ओलंपिक/पैरालंपिक के बाद पीएम मोदी ने पैरालंपिक और ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ चर्चा के दौरान उनसे 75 स्कूलों का दौरा करने और भविष्य की पीढ़ी को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003LMJ9.jpg

 

'चैंपियंस से मिलिए' पहल सरकार के 'आजादी का अमृत महोत्सव' का हिस्सा है, जिसे दिसंबर 2021 में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने शुरू किया था। इसे ओलंपिक कास्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने हरियाणा में, ओलंपिक सेलर्स वरुण ठक्कर और केसी गणपति ने रामेश्वरम, पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता शरद कुमार ने केरल में और ओलंपिक तैराक श्रीहरि नटराज ने कर्नाटक में आगे बढ़ाया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004W6KW.jpg

 

स्थानीय छात्रों के साथ बातचीत के बाद, मरियप्पन ने छोटे बच्चों के साथ वॉलीबाल भी खेला और कोर्ट पर अपना कौशल दिखाया।

यह अनोखा स्कूल यात्रा अभियान शिक्षा मंत्रालय और युवा मामले व खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जहां ओलंपियन और पैरालंपियन अपने अनुभव, जीवन के सबक, उचित आहार के टिप्स साझा करते हैं और स्कूली बच्चों को समग्र रूप से प्रेरित करते हैं।

****

एमजी/एएम/एएस


(Release ID: 1800955) Visitor Counter : 342


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi