इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय

आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर कल “एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित राष्ट्रीय रणनीति” को जारी करेंगे

Posted On: 23 FEB 2022 4:15PM by PIB Delhi

केन्द्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी, संचार तथा रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर अगली पीढ़ी के डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग की जरूरतों को पूरा करने और स्थानीय उद्योगों की तात्कालिक बाधाओं को दूर करने के लिए कल “एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित राष्ट्रीय रणनीति” को जारी करेंगे। इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय के सचिव श्री अजय साहनी और तेलंगाना सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री जयेश रंजन इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों साथ शामिल होंगे।

एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग (एएम) में डिजिटल प्रक्रियाओं, संचार, इमेजिंग, आर्किटेक्चर और इंजीनियरिंग के जरिए भारत के विनिर्माण और औद्योगिक उत्पादन से संबंधित परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव लाने की अपार क्षमता है। इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय द्वारा इस रणनीति को जारी किए जाने के बाद  नवाचार और अनुसंधान एवं विकास से जुड़े इकोसिस्टम को पीपीपी मोड में प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि इलेक्ट्रानिक्स, फोटोनिक्स, चिकित्सा उपकरण, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशाल घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग (एएम) ग्रेड सामग्रियों, थ्री - डी प्रिंटर मशीनों और मुद्रित स्वदेशी उत्पादों को विकसित करने हेतु शोध संबंधी ज्ञान के मौजूदा आधार में बदलाव लाया जा सके।  

 

*****

एमजी / एएम / आर / डीए



(Release ID: 1800602) Visitor Counter : 346