कोयला मंत्रालय

वाणिज्यिक कोयला खान नीलामी का दूसरा और तीसरा दिन – तीसरी किस्त


(कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के तहत नीलामी की 13वीं किस्त)

(खान और खनिज (विकास एवं नियमन) अधिनियम, 1957 के तहत नीलामी की तीसरी किस्त)

Posted On: 11 FEB 2022 12:14PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने 12 अक्टूबर, 2021 को कोयले की खानों के वाणिज्यिक उत्खनन के लिये कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम (सीएमएसपी) के तहत नीलामी की 13वीं किस्त तथा खान और खनिज (विकास एंव नियमन) अधिनियम (एमएमडीआर) के तहत नीलामी की तीसरी किस्त शुरू की थी। ई-नीलामी के दूसरे और तीसरे दिन, कुल पांच खानों को नीलामी के लिये रखा गया था, जिनमें से तीन सीएमएसपी खानें और दो एमएमडीआर खाने थीं। कोयला खानों का विवरण नीचे दिया जा रहा हैः

  • पांचों कोयला खानों की पूरी तरह पड़ताल कर ली गई है,
  • इन कोयला खानों में कुल भूगर्भीय भंडारण 528.051 मिलियन टन है,
  • इन कोयला खानों का समग्र पीआरसी 16.07 एमटीपीए है।

दूसरे और तीसरे दिन के समग्र परिणाम इस प्रकार रहेः

क्रम संख्या

खान का नाम

राज्य

पीआरसी

(एमटीपीए)

भूगर्भीय भंडारण

(एमटी)

अंतिम बोली देने वाला

आरक्षित मूल्य (प्रतिशत)

अंतिम पेशकश (प्रतिशत)

1

मीनाक्षी

ओडिशा

12.00

285.23

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लि./64856

4.00

10.25

2

गरमपानी

असम

0.02

0.468

असम खनिज विकास निगम लि./265144

4.00

288.25

3

माजरा

महाराष्ट्र

0.48

31.036

बीएस इस्पात लि./64979

4.00

18.25

4

नामचिक नामफुक

अरुणाचल प्रदेश

0.20

14.970

11.02.2022 को 10 बजे प्रातः ई-नीलामी चल रही थी

4.00

_

5

उत्कल-सी

ओडिशा

3.37

196.347

जिंदल स्टील एंड पॉवर लि./64898

4.00

45.00

 

 

 

 

 

 

 

 

 

****

 

एमजे/एएम/एकेपी



(Release ID: 1797557) Visitor Counter : 282