वित्त मंत्रालय
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भारत सरकार के दिसंबर 2021 तक के खातों की मासिक समीक्षा
Posted On:
31 JAN 2022 4:16PM by PIB Delhi
भारत की केन्द्र सरकार के दिसंबर, 2021 तक के मासिक खाते को समेकित किया गया है और इसकी रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। इस रिपोर्ट की मुख्य बातें नीचे दी गई हैं:-
भारत सरकार को दिसंबर, 2021 तक 17,61,692 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के संगत बजट अनुमान 2021-22 का 89.1 प्रतिशत) की प्राप्तियां हुई हैं, जिसमें14,73,809 करोड़ रुपये के कर राजस्व (शुद्ध रूप से केन्द्र को), 2,59,414 करोड़ रुपये के गैर-कर राजस्व और 28,469 करोड़ रुपये की गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में 19,105 करोड़ रुपये की ऋण की वसूली और 9,364 करोड़ रुपये की विविध पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। भारत सरकार द्वारा करों के हिस्से के अंतरण के रूप में राज्य सरकारों को दिसंबर, 2021 तक 4,50,310 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं।
भारत सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय 25,21,058 करोड़ रुपये (संगत बजट अनुमान 2021-22 का 72.4 प्रतिशत ) है। इसमें से 21,29,414 करोड़ रुपये का व्यय राजस्व खातों में और 3,91,644 करोड़ रुपये का व्यय पूंजीगत खातों में हुआ है। कुल राजस्व व्यय में से 5,64,414 करोड़ का व्यय ब्याज के भुगतान और 2,71,374 करोड़ रुपये का व्यय प्रमुख सब्सिडी के कारण हुआ है।
****
एमजी/एएम/आर
(Release ID: 1794075)
Visitor Counter : 465