कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दिसंबर, 2021 में कुल कोयला उत्पादन 6.74% बढ़कर 74.78 मिलियन टन हो गया


कैप्टिव कोयला खदानों में रिकॉर्ड 40.98% वृद्धि

Posted On: 05 JAN 2022 3:50PM by PIB Delhi

भारत का कुल कोयला उत्पादन दिसंबर, 2021 में बढ़कर 74.78 मिलियन टन (एमटी) हो गया जो 2019 की इसी अवधि की तुलना में 6.74% अधिक है। पिछले साल दिसंबर के दौरान कुल उत्पादन में से, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 60.220 मीट्रिक टन उत्पादन करके 3.79% की वृद्धि हासिल की। कैप्टिव ब्लॉकों ने इस अवधि के दौरान 8.91 एमटी कोयले का उत्पादन करके 40.98% की वृद्धि दर्ज की। वहीं, सिंगरेनी कोलियरीज लिमिटेड (एससीसीएल) ने दिसंबर के दौरान 5.65 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन कर 1.12% की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की। वित्तीय वर्ष 2022 के कोयला उत्पादन की तुलना वित्त वर्ष 20 से की गई है क्योंकि वित्तीय वर्ष 2021 को कोविड -19 के मद्देनजर वाणिज्यिक गतिविधियों पर प्रतिबंध के कारण असामान्य वर्ष माना गया है।

दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2021 के दौरान कोयला निपटान 65.48 मीट्रिक टन से 14.62% बढ़कर 75.05 मीट्रिक टन हो गया। इस अवधि के दौरान कुल उत्पादन में से, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 60.67 मीट्रिक टन कोयला भेजकर 12.70% की वृद्धि हासिल की, सिंगरेनी कोलियरीज़ लिमिटेड (एससीसीएल) ने 5.70 मीट्रिक टन कोयला भेजकर 2.01% की वृद्धि हासिल की। और कैप्टिव ब्लॉकों ने 8.68 एमटी. निपटान करके 43.23% की वृद्धि दर्ज की।

दिसंबर 2021 के महीने में बिजली उपयोगिताओं का प्रेषण 20.06% बढ़कर 63.32 मीट्रिक टन हो गया, जबकि दिसंबर 2019 में यह 52.74 मीट्रिक टन था। अक्टूबर 2021 के अंत से कोयले के आयात मूल्य में गिरावट आई है, हालांकि, आयात की कीमतें अभी भी उच्च स्तर पर हैं, जिससे आयात को हतोत्साहित हुआ है। इसके अलावा, कोयला आधारित बिजली की मांग में   2020 की इसी अवधि के मुकाबले नवंबर 2021 तक 12.7 फीसदी की वृद्धि हुई है।

दिसंबर 2021 के दौरान कोयला आधारित बिजली उत्पादन में 11.84% की वृद्धि दर्ज की गई है। दिसंबर 2021 में कुल बिजली उत्पादन दिसंबर 2019 में उत्पन्न बिजली की तुलना में 8.32% अधिक रहा है। दिसंबर 2021 के महीने में कोयला आधारित बिजली उत्पादन पिछले महीने 75620 एमयू की तुलना में 85579 एमयू रहा है और इसमें 13.17% की वृद्धि दर्ज की गई है। दिसंबर 2021 में कुल बिजली उत्पादन भी नवंबर के 103177 एमयू से बढ़कर 113094 एमयू हो गया है।

कोयला उत्पादन में शीर्ष 35 खानों में से 11 ने 100% से अधिक उत्पादन किया और अन्य 12 खानों का उत्पादन 80% से अधिक लेकिन 100% से कम रहा।

 

एमजी /एएम /केजे


(Release ID: 1789342) Visitor Counter : 257


Read this release in: Tamil , English , Urdu , Marathi