युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
मैरी कॉम समेत छह मुक्केबाज राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा बने
Posted On:
11 JAN 2022 7:41PM by PIB Delhi
अमित पंघाल, विकास कृष्ण और एमसी मैरी कॉम उन छह ओलंपियनों में शामिल हैं, जिन्हें नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (पटियाला) और यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रशिक्षण शिविरों में शामिल किया गया है। यह शिविर 14 मार्च तक चलेगा।
सेना के तीन मुक्केबाजों अमित पंघाल, मनीष कौशिक और सतीश कुमार, विकास कृष्ण (अखिल भारतीय पुलिस) और आशीष कुमार (हिमाचल प्रदेश) को अब पटियाला में पुरुषों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया गया है, जबकि मणिपुर की एमसी मैरी कॉम यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में महिला प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगी।
ये ओलंपियन मुक्केबाज अब 3 जनवरी से शुरू हुए प्रशिक्षण शिविरों, जिनमें केवल वैसे खिलाड़ी शामिल हुए थे जिन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया था, में शामिल होंगे। राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के करीब आने के साथ, भारतीय खेल प्राधिकरण ने भारतीय मुक्केबाजी संघ द्वारा अनुशंसित खिलाड़ियों को शिविर में शामिल किए जाने को मंजूरी दे दी।
विभिन्न भार वर्गों के 63 पुरुष मुक्केबाज और 27 प्रशिक्षण एवं सहयोगी कर्मचारी एनआईएस, पटियाला में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में मौजूद हैं, जबकि ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और 25 प्रशिक्षण एवं सहायक कर्मचारियों सहित 57 महिला मुक्केबाज पहले से ही यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में मौजूद हैं।
ये दो राष्ट्रीय शिविर, मुक्केबाजी दल की निरंतर तैयारी का हिस्सा हैं और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित वार्षिक प्रशिक्षण कैलेंडर का हिस्सा हैं।
*******
एमजी/एएम/आर/डीए
(Release ID: 1789246)
Visitor Counter : 425