सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कल दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा मणिपुर के काकचिंग में 'सामाजिक अधिकारिता शिविर'  का आयोजन किया जाएगा


64.05 लाख रूपये मूल्य के 1895 सहायता और सहायक उपकरण नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे

प्रविष्टि तिथि: 06 JAN 2022 7:23PM by PIB Delhi

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालयभारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना (आरवीवाई) और उपकरणों की खरीद/फिटिंग के लिए  दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता (एडिपएडीआईपी) योजना के अंतर्गत  वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को सहायता और सहायक उपकरणों के वितरण के लिए कल दिनांक 07.01.2022 को मणिपुर के काकचिंग जिले के लैंगमीडोंग पब्लिक प्ले ग्राउंड एक 'सामाजिक अधिकारिता शिविर' का आयोजन अधिकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग  (डीईपीडब्ल्यूडी) ने महत् भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को - एएलआईएमसीओ)  और समाज कल्याण विभाग, मणिपुर के सहयोग से किया है।

राष्ट्रीय वयोश्री योजना (आरवीवाई)  के अंतर्गत  पहले से चिन्हित किए  गए 387 वरिष्ठ नागरिक लाभार्थियों और उपकरणों की खरीद/फिटिंग के लिए दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता (एडिप एडीआईपी) योजना के अंतर्गत  144 दिव्यांगजनों के बीच 64.05 लाख रुपये के  कुल 1895 सहायता और सहायक उपकरण निशुल्क वितरित किए जाएंगे। व्हीलचेयर, तिपहिया साइकिल, सी.पी. चेयर, वॉकिंग स्टिक, स्मार्ट केन, हियरिंग एड, डेन्चर, नी ब्रेस, वॉकर, फुट केयर यूनिट इत्यादि जैसे विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरणों का वितरण  विभाग द्वारा ब्लॉक/पंचायत स्तर पर कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए तैयार मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए किया जाएगा।

उद्घाटन शिविर कल 07.01.2022 को दोपहर 12.00 बजे आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, सुश्री प्रतिमा भौमिक इस समारोह में मुख्य अतिथि होंगी एवं हियांगलम विधान सभा क्षेत्र के विधायक  डॉ. राधेश्याम युमनाम समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

समारोह के दौरान भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को-एएलआईएमसीओ) और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

*********

एमजी/एएम/एसटी/सीएस


(रिलीज़ आईडी: 1788172) आगंतुक पटल : 432
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Manipuri , Punjabi