गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्रिमण्डल ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के बारे में भारत और तुर्कमेनिस्तान के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी

Posted On: 06 JAN 2022 4:32PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के बारे में भारत और तुर्कमेनिस्तान के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को अपनी मंजूरी दे दी है।

इस समझौता ज्ञापन में ऐसी प्रणाली स्थापित करने का प्रयास है, जिससे भारत और तुर्कमेनिस्तान दोनों ही देश एक-दूसरे के आपदा प्रबंधन तंत्र से लाभान्वित होंगे और यह आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में तैयारी, प्रतिक्रिया और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों को मजबूती प्रदान करने में सहायता करेगा।

इस समझौता ज्ञापन में निम्नलिखित क्षेत्रों में परस्पर लाभप्रद आधार पर सहयोग की परिकल्पना की गई है-

1. आपात स्थिति की निगरानी एवं पूर्वानुमान करना और उनके परिणामों का आकलन करना;

2. आपदा प्रबंधन में शामिल उपयुक्त संगठनों के साथ सक्षम अधिकारियों के माध्यम से बातचीत करना;

3. आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अनुसंधान परियोजनाओं की संयुक्त योजना बनाना, विकास और कार्यान्वयन, वैज्ञानिक और तकनीकी प्रकाशनों तथा अनुसंधान कार्यों के परिणामों का आदान-प्रदान करना;

4. इस समझौता ज्ञापन के दायरे में आपसी सहमति से सूचना, पत्रिकाओं या अन्य प्रकाशनों, वीडियो और फोटो सामग्रियों के साथ-साथ प्रौद्योगिकियों का आदान-प्रदान करना;

5. संबंधित क्षेत्रों में संयुक्त रूप से सम्मेलनों, सेमिनारों, कार्यशालाओं के साथ-साथ अभ्यास और प्रशिक्षणों का आयोजन करना;   

6. आपदा प्रबंधन में विशेषज्ञों और अनुभवों का आदान-प्रदान करना;

7. खोज एवं बचाव-कार्य से जुड़े अभियानों में सबसे पहले अपनी सक्रियता दिखाने वालों का प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण; आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में क्षमता निर्माण में मदद करने के लिए प्रशिक्षुओं और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान;

8. आपदा प्रबंधन में तकनीकी सुविधाएं और उपकरण उपलब्ध कराने, पूर्व-चेतावनी प्रणालियों में वृद्धि करने और पार्टियों की क्षमता निर्माण के लिए आपसी सहमति पर सहायता प्रदान करना;

9. आपातकालीन प्रतिक्रिया में आपसी सहमति पर सहायता प्रदान करना;

10. आपदा रोधी बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए ज्ञान और विशेषज्ञता सहायता को आपस में साझा करना;

11. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मानकों के अनुसार आपसी सहमति से गुणवत्ता प्रबंधन प्रणालियां प्रदान करना;

12. आपदा प्रबंधन से संबंधित अन्य गतिविधियां, जिनके बारे में दोनों पक्षों के सक्षम प्राधिकारियों में परस्पर सहमति हो;

वर्तमान में भारत ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए स्विट्जरलैंड, रूस, सार्क, जर्मनी, जापान, तजाकिस्तान, मंगोलिया, बांग्लादेश और इटली के साथ द्विपक्षीय/बहुपक्षीय समझौता/समझौता ज्ञापन/आशय की संयुक्त घोषणा/सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

***

डीएस/एमजी/एएम/आईपीएस/एचबी/एसके


(Release ID: 1788046) Visitor Counter : 536