विद्युत मंत्रालय
एनएचपीसी ने "500 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर परियोजनाओं के विकास" के लिए गेडकोल के साथ प्रमोटर समझौते पर हस्ताक्षर किए
Posted On:
06 JAN 2022 3:21PM by PIB Delhi
भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने 4 जनवरी 2022 को ओडिशा में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में एक प्रमुख राज्य पीएसयू, ग्रीन एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ ओडिशा लिमिटेड (जीईडीसीओएल) के साथ प्रमोटर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते पर एनएचपीसी के सीएमडी श्री ए.के. सिंह और श्री बिष्णुपद सेठी, आईएएस, अध्यक्ष, ओएचपीसी और सीएमडी, जीईडीसीओएल ने दिनांक 4 जनवरी 2022 को माननीय राज्य मंत्री (ऊर्जा), ओडिशा सरकार दिब्य शंकर मिश्रा, श्री बिस्वजीत बसु, निदेशक (परियोजना), एनएचपीसी, ओएचपीसी के प्रबंध निदेशक और निदेशक, ग्रिडको, जीईडीसीओएल के सीईओ और एनएचपीसी के महाप्रबंधक की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर पहले एनएचपीसी और जीईडीसीओएल के बीच 20 जुलाई 2020 को हस्ताक्षर किए गए थे।
प्रमोटरों के समझौते पर हस्ताक्षर के साथ, एनएचपीसी और जीईडीसीओएल ने संयुक्त रूप से ओडिशा में 500 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजनाओं और अन्य ऐसी परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए एक कंपनी स्थापित करने के लिए सहमति व्यक्त की, जो भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार समय-समय पर जेवीसी द्वारा तय की जा सकती हैं। प्रस्तावित संयुक्त उद्यम कंपनी में एनएचपीसी और जीईडीसीओएल की इक्विटी शेयरधारिता 74:26 के अनुपात में होगी। कंपनी के पास 500 करोड़ रुपए (पांच सौ करोड़ रुपये) की अधिकृत शेयर पूंजी और प्रारंभिक चुकता शेयर पूंजी 10 करोड़ रुपये (दस करोड़ रुपये) की होगी।
पहले चरण में रेंगाली एच.ई. परियोजना के जलाशय में 300 मेगावाट की फ्लोटिंग सोलर क्षमता स्थापित की जाएगी। यह परियोजना अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क (यूएमआरईपीपी), सोलर पार्क योजना के मोड 8 के तहत लागू की जाएगी। परियोजना के पहले चरण में 2000 करोड़ रुपये से अधिक का परिव्यय होगा और प्रति वर्ष लगभग 600 एमयू ऊर्जा उत्पन्न होगी। यह ओडिशा में अपनी तरह का पहला और देश में अब तक का सबसे बड़ा है। यह परियोजना निवेश और रोजगार के अवसर पैदा करने के अलावा राज्य को अपने अक्षय ऊर्जा उत्पादन लक्ष्य और खरीद दायित्व को पूरा करने में मदद करेगी।
***
एमजी/एएम/पीके/एसएस
(Release ID: 1788036)
Visitor Counter : 409