युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय

मिशन ओलंपिक सेल के सदस्य के रूप में अंतर्राष्ट्रीय एथलीट बेहतर परिणामों पर केंद्रित बदलावों के लिए सुझाव दे सकते हैं : श्री अनुराग ठाकुर

Posted On: 13 DEC 2021 6:03PM by PIB Delhi

मुख्य बिंदु

  • खेल मंत्री ने नए सदस्यों के रूप में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित पुनर्गठित एमओसी को संबोधित किया
  • सरकार खेलों पर धनराशि खर्च करने में संकोच नहीं करेगी और बजट बढ़ाने से पीछे नहीं हटेगी : श्री ठाकुर

 

युवा मामले और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज कहा कि मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) के पास संस्थागत ढांचे को मजबूत बनाकर भारत में ज्यादा सकारात्मक माहौल तैयार करने में सहायता करने की एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिससे राष्ट्र पेरिस 2024 में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।

नए सदस्यों के रूप से सात अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ही पुनर्गठित एमओसी को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा, इस बात पर विचार करना जरूरी है कि टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम से क्या हासिल हुआ और क्या इससे भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फायदा हुआ है और क्या इससे राष्ट्रीय खेल संगठनों को प्रदर्शन के लिहाज से अपने एथलीट्स में सुधार में मदद मिली है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001OTHJ.jpg

 

उन्होंने प्रदर्शन के उचित मूल्यांकन का आह्वान करते हुए ओलंपिक खेलों, एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ खेलों जैसे बड़ी खेल प्रतियोगिताओं पर जोर देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सदस्यों के पास बदलावों के लिए सुझाव देने का अनुभव है, जिसके तहत पेरिस ओलंपिक खेलों में बेहतर परिणाम हासिल करने में सहायता के लिए बदलाव किए जा सकते हैं।

एमओसी का हिस्सा बनने के लिए सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए, उन्होंने भरोसा जताया कि भारतीय खेलों में अपनी भागीदारी से वे मंत्रालय को अगले साल होने वाले ओलंपिक कॉमनवेल्थ खेलों और एशियाई खेलों को ध्यान में रखते हुए 2024 के पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए रोडमैप तैयार करने में मदद करेंगे।

श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार खेलों पर धनराशि खर्च करने में संकोच नहीं कर रही है और न ही बजट बढ़ाने से पीछे हटेगी।

सात नए सदस्यों के साथ, एमओसी में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। मौजूदा एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट श्री एडिले जे. सुमरीवल्ला एक ओलंपियन हैं और टारगेट ओलंपिक पोडियम कैडर के सीईओ हैं। पुष्पेंद्र गर्ग के एक विश्व चैम्पियन नाविक है।

नए सदस्यों में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप्स में लंबी कूद में पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज, पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह, राइफल शूटिंग खिलाड़ी अंजलि भागवत, पूर्व भारतीय फुटबाल टीम के कैप्टन बाईचुंग भूटिया, पूर्व हॉकी कप्तान और ओलम्पिक गोल्ड क्वेस्ट के सीईओ वीरेन रासकिन्हा, टेबिल टेनिस स्टार मोनालिसा मेहता और बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ती मुरगुंडे शामिल हैं।

*******

एमजी/एएम/एमपी/डीवी



(Release ID: 1781084) Visitor Counter : 327