वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आयकर विभाग ने पश्चिम बंगाल में तलाशी की कार्रवाई की

प्रविष्टि तिथि: 06 DEC 2021 11:34AM by PIB Delhi

 

आयकर विभाग ने 01.12.2021 को टीएमटी सरिया तथा संरचना निर्माण सामग्री बनाने वाले कोलकाता के प्रसिद्ध समूह पर तलाशी और जब्‍ती की कार्रवाई शुरू की। तलाशी का काम पश्चिम और ओडिशा में फैले 20 से अधिक परिसरों में किया गया।

इस कार्रवाई में समूह द्वारा कर चोरी करने के विभिन्‍न तरीकों का पता लगा है। बड़ी संख्‍या में दस्‍तावेजों तथा डिजिटल डॉटा के रूप में आपत्ति‍जनक साक्ष्‍य पाये गए हैं और उनहें जब्‍त किया गया है। इन साक्ष्‍यों में उच्‍च मूल्‍य के बिना हिसाब-किताब के नकद भुगतान, बिना हिसाब-किताब की नकद खरीद तथा बिक्री, उत्‍पादन को छुपाने वाले दस्‍तावेज आदि शामिल है। इन साक्ष्‍यों के प्रारंभिक विश्‍लेषण से पता चलता है कि समूह द्वारा अनेक कागजी/मुखौटा कंपनियां चलाई जा रही हैं, ताकि प्रमुख व्‍यवसाय में प्रविष्टियां समायोजित की जा सकें। यह पाया गया कि इन मुखौटा कंपनियों ने हिस्‍सा पूंजी/असुरक्षित कर्ज के रूप में बिना हिसाब-किताब वाले धन को बहीखाता में वापस डाला है। समूह के एक प्रमुख व्‍यक्ति द्वारा ऐसे तौर-तरीकों को स्‍वीकार किया गया है।

तलाशी के परिणाम स्‍वरूप बिना हिसाब-किताब का 75 लाख रूपये का नकदी और 2.26 करोड़ रूपये मूल्‍य के आभूषण जब्‍त किये गये, जबकि कुछ बैंक लॉकरों पर रोक लगा दी गई है। अब तक की गई तलाशी में बिना हिसाब-किताब के लगभग 100 करोड़ रूपये की आय का पता लगा है।

आगे जांच जारी हैं।   

***

एमजी/एएम/एजी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1778430) आगंतुक पटल : 432
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Bengali , Telugu